
राधामोहन टीवी सीरियल में जैसा कि आप सभी देख रहे हैं कि किस तरह से दामिनी राधा की हर प्लान को नाकामयाब बना देती है अपनी तेज दिमाग और चतुर बुद्धि से वाह राधा को घर वालों के सामने अपना सच नहीं जाने दे रही है वह कोई भी ऐसा सबूत नहीं छोड़ रही है जिससे कि राधा के साथ केतकी और गुनगुन भी दामिनी के खिलाफ कोई भी सबूत इकट्ठा कर पाए जबकि इन लोगों को साफ-साफ पता है कि घर में होने वाली सभी घटनाओं के पीछे दामिनी और उसकी मां कावेरी का ही हाथ है पर फिर भी राधा दामिनी का सच मोहन के सामने और बाकी घर वालों के सामने नहीं ला पा रही है दामिनी हर बार राधा को इस तरह फंसा देती है कि दामिनी को बेनकाब करने के चक्कर में अपने बनाए हुए प्लेन में राधा खुद फंस जाती है ।

राधामोहन शो के आने वाले इस एपिसोड में मोहन दामिनी पर शक करने की वजह से उससे माफी मांगता है और दामिनी से विनती करता है कि वह या घर छोड़कर ना जाए और मोहन कहता है कि वह दिल से इस रिश्ते को और दामिनी को स्वीकार करता है राधा बार-बार अपने बेगुनाह होने पर सफाई देती रही लेकिन वह कुछ साबित नहीं कर पा रही है । जब दामिनी देखती है कि मोहन दामिनी के सपोर्ट में है और राधा पर वह विश्वास नहीं कर रहा है तो वह सबके सामने कहती है कि दादा आज तुम्हारी सच्चाई सबके सामने जरूर आकर रहेगी । यह सुनकर राधा हैरान हो जाती है । वह बिल्कुल भी नहीं समझ पा रही है कि दामिनी और उसकी मां की अगली चाल क्या है ?
तभी राधा मोहन से कहती है कि मेरे पास कोई भी रहस्य नहीं है ऐसी कोई भी बात नहीं है जिसको मैं आपसे मैं घर के किसी भी सदस्य से छुपा रही हूं दामिनी जीजी हर बार की तरह इस बार भी झूठ बोल रही हैं । तभी दामिनी मोहन को राधा और गुनगुन को आपस में बात करते हुए वह वीडियो दिखाती है , जिसमें राधा गुनगुन से यह कहती है कि फेरे लेते समय वह खुद ही चल रही थी उसे किसी और ने नहीं पकड़ रखा था । यह वीडियो देखकर मोहन और उसके बाकी घर वाले चौक जाते हैं ।
राधा भी अपने इस वीडियो को देखकर दंग रह जाती है वह खुद ही नहीं समझ पाती है कि आखिर यह सब कैसे हो गया उसने ऐसा कुछ भी नहीं बोला है जैसा कि वीडियो में दिखाया जा रहा है या दामिनी की जरूर कोई बहुत बड़ी साजिश है जिसमें उसने फिर से मोहन को और उसके परिवार को अपने झूठ में फंसा लिया है । राधा अपने कहे हुए शब्दों को घुमा फिरा कर वीडियो में दिखाए जाने पर हैरान हो जाती है और उसे कुछ नहीं समझ में आता है । यह सब देखकर मोहन राधा पर गुस्सा हो जाता है और उससे पूछता है कि राधा तुमने इतनी घटिया हरकत क्यों की तुमने यह सब कुछ किस लिए किया तभी दामिनी कहती है कि राधा तुमसे शादी करके इस घर की रानी बनना चाहती थी वह यही सपना लेकर इस घर में आई थी ।
राधा बार-बार दामिनी को चुप कराने की कोशिश करती है लेकिन उसके पास अपनी बेगुनाही का कोई भी सबूत नहीं होता है और मोहन उसे घर से बाहर निकाल देता है। राधा अपने बेगुनाह होने का सबूत नहीं दे पा रही है पर फिर भी वह मोहन से बार बार यही कह रही है कि दामिनी ही घर की भेदी है । मोहन , राधा की इन सब बातों पर विश्वास नहीं करता है और राधा को घर से बाहर निकाल देता है।
राधामोहन शो के आने वाले ऐपिसोड में आपको यह दिखाया जाएगा कि क्या राधा दामिनी और मोहन की शादी होने से रोक पायेगी ? या फिर समय रहते ही मोहन को दामिनी के सच का पता चल पाएगा। आने वाले इस ऐपिसोड में नया ट्विस्ट जानने के लिए आप हमारे रोज के आर्टिकल को पढते रहिये । और कैसी लगी हमारी आज की यह आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए।