
देवोलीना का जन्म 22 अगस्त 1985 को असम में एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था। वह गुरुग्राम में अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहती है। उनके पिता की मृत्यु 1997 में हो गई थी वह तेल और प्राकृतिक गैस निगम में काम करते थे। देवोलीना की मां का नाम अनिमा भट्टाचार्य असमिया है। वह बंगाली और असमिया दोनो भाषाएं बोलती है और दोनो परंपराओं का पालन करती है। उनका एक छोटा भाई है, जिसका नाम है, संदीप भट्टाचार्य।


देवोलीना ने 6 साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू कर दिया था इन्होंने भातखंडे संगीत संस्थान, लखनऊ से शास्त्रीय संगीत में हिस्सा लिया। वह एक कुशल भरतनाट्यम डांसर भी है और उन्होंने कला क्षेत्र फाउंडेशन, चेन्नई से ट्रेनिंग प्राप्त की है ।
देवोलीना ने अपनी स्कूली शिक्षा असम के शिवसागर में गोधुला ब्राउन मेमोरियल इंग्लिश हाई स्कूल से प्राप्त की और उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए न्यू दिल्ली, भारत इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया जहा से उन्होंने ज्वेलरी डिजाइनिंग के कोर्स से पढ़ाई पूरी की।
कैरियर
देवोलीना ने अपने tv करियर की शुरुआत 2010 में डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस सीजन 2 में भाग लेकर की थी।
उन्होंने 2011 में टीवी सीरियल संवारे सबके अपने प्रीतो से अभिनय की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने बानी की भूमिका निभाई।
इसके बाद, उन्होंने टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया मैं गोपी की भूमिका निभाई और सबकी चहीती बन गई। देवोलीना ने 5 साल तक नायिका की भूमिका निभाई।
देवोलीना कई टीवी सीरियल में दिया और बाती हम, ये है मोहबाते और छोटी सरदारनी जैसे सीरियल में अभिनय करती हुई नजर आई। उन्होंने किलर काराओक अटका तो लटका और बॉस क्रिकेट लीग 3 जैसे कई रियलिटी शो में भी भाग लिया है।
साल 2017 में देवोलीना ने ” हे गोपाल कृष्ण करू आरती तेरी” गीत के साथ सिंगिंग करियर की शुरुआत की।
अगस्त 2020 में देवोलीना टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी मोदी की भूमिका को फिर से निभाएंगी जिसका शीर्षक साथ निभाना साथिया 2 है जो 19 अक्टूबर 2020 को प्रसारित होना शुरू हुआ। वह अपने आखिरी एपीसोड के साथ पहले 31 एपीसोड में देखी गई थी। 23 नवंबर 2020 को टेलीकास्ट किया गया।
साल 2021 में देवोलीना को वाइल्ड कार्ड सिस्टम के जरिए बिग बॉस 15 में कंटेस्टन के रूप में नजर आई।
देवोलीना चार बार बिग बॉस में दिखाई दी वह दो बार बिग बॉस 13 और बाद मैं बिग बॉस 14 में दिखाई दी।

कंट्रोवर्सी
जनवरी 2015 में देवोलीना की टीवी अभिनेत्री लवलीन कौर सासन के साथ झड़प हुई, जिन्होंने टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया मैं परिधि की भूमिका निभाई। वह शो में लवलीन की एंट्री से खुश नहीं थी।
साल 2016 में सीरियल साथ निभाना साथिया के से पर पैरानॉर्मल एक्टिविटीज होने की खबरे आई थी और देवोलीना ने इसकी पुष्टि की थी। देवोलीना ने एक्प्रेस इंटरव्यू के दौरान कहा की शो के सेट भूतिया था जिसे कलाकारों और चालक दल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।
उसी वर्ष देवोलीना ने टीवी अभिनेता विशाल सिंह के साथ अपने झगड़े के बाद विवादो मैं आ गई। देवोलीना निर्देशक के साथ अपनी स्क्रिप्ट की प्रैक्टिस कर रहे थे और विशाल और वंदना विठलानी, को अभिनेत्री के करीब बैठे थे ,चुटकुले सुना रहे थे जिससे वह परेशान हो गई। उसने अपना आपा खो दिया और वंदना पर चिलाई जिससे विशाल ने भी अपना आपा खो दिया, जिसके परिणाम स्वरूप दोनो के बीच गर्मागर्म बहस हुई।उन्होंने कुछ महीनो के बाद अपने मतभेदों को सुलझा लिया

अक्टूबर 2016 में देवोलीना ने साथ निभाना साथिया में प्रमिला की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस पर अपने कुत्ते जुगुनू का आपह्रण करने का आरोप लगाया। उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
2018 में देवोलीना एक हीरा व्यापारी की हत्या के मामले में मुंबई के पंत नगर पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद विवादो में घिर गई। राजेश्वरी उदयनी की कॉल डिटेल्स मैं उसका नंबर मिलने के बाद पूछताछ में उसका नाम सामने आया। हालाकि, बाद में अभिनेत्री ने साफ किया की वह सुरक्षित है और यह एक नॉर्मल जांच थी।
अवार्ड
2015 में देवोलीना को बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल में टेली अवार्ड्स मिला।
देवोलीना को 2015 में मोस्ट एंटरटेनिंग एक्ट्रोस के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड मिला।
2015 में उन्हें फेवरेट वाइफ के लिए स्टार परिवार अवार्ड मिला।
2016 को भारतीय टीवी पर लोकप्रिय बहुबके लिए जी गोल्ड अवार्ड मिला।
2018 सेज इंडिया ग्लोबल द्वारा हिंदी रत्न पुरुस्कार मिला।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवोलीना की नेटवर्थ करीब 7 करोड़ रुपए के आसपास है यानी 41 मिलियन है ये भी कहा जाता है की साथ निभाना साथिया के मेकर्स से एक एपीसोड के लिए देवोलीना ने 2 लाख रुपए की माग की थी । वही रिपोर्टर की माने तो सलमान खान के शो बिगबॉस 13 में एक्ट्रॉस एक हफ्ते के लिए करीब 12 लाख रुपए चार्ज करती थी।
हालही मैं देवोलिना ने अपने जिम ट्रेनर शनावाज शेख से शादी कर ली है।