
जैसा कि आपने पहले एपिसोड में देखा होगा की मलिश्का किस तरह से लक्ष्मी को पकड़वा कर अपने पास बुलाती है और लक्ष्मी काले चेहरे के पीछे छिपी मलिश्का को पहचान लेती है मलिश्का और लक्ष्मी बहुत से विवाद होते हैं दोनों अपने अपने हक के लिए लड़ाइयां करती हैं । और मलिश्का इतनी गुस्से में रहती है कि लक्ष्मी को मारने के लिए वह एक औजार उठा लेती है और उस बाजार से वार करती है और लक्ष्मी अपने आप को बचाने की कोशिश करती है जिसमें दोनों घायल होती हैं । मलिश्का कब तक ऋषि को पाने के लिए ऐसे लक्ष्मी से लडती और झगड़ती रहेगी ।

इधर ऋषि किरण के घर जाता है और उससे कहता है कि उसने जो लक्ष्मी के खिलाफ केस दर्ज किया है उसे वापस ले ले क्योंकि लक्ष्मी बेगुनाह है लक्ष्मी मलिश्का का किडनैप कभी नहीं कर सकती है । तभी किरण ऋषि को बताती है कि यदि वह केस वापस ले लेगी , तो भी पुलिस लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लेगी । क्योंकि पुलिस की नजर में आ चुकी है ,और पुलिस का शक लक्ष्मी पर ही जाएगा ।
ऋषि कहता है कि यदि ऐसा है तो वाह बहुत जल्द ही लक्ष्मी को बेगुनाह साबित करके रहूंगा । और उसे ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता है । क्योंकि वह जानता है कि लक्ष्मी कितनी बेगुनाह और पवित्र दिल की लड़की है , वह किसी को किडनैप करना तो दूर किसी को तकलीफ में भी नहीं देख सकती और मैं लक्ष्मी को बेगुनाह साबित कर दूंगा । ऋषि को इतनी हिम्मत से बोलता देख किरण परेशान हो जाती है और सोचती है कि यदि मलिश्का की सच्चाई सबके सामने आ गई , तो वह कहीं की नहीं रह जाएगी उससे ऋषि शादी करना तो दूर उसे देखना भी पसंद नहीं करेगा ।
मलिश्का अपने स्मार्टनेस में इतना आगे निकल चुकी है, ऋषि को पाने की चाहत में उसने इतनी बड़ी गलती कर दी है कि अब वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पाएगी । यदि ओबरॉय फैमिली में से किसी को भी या सच पता चल गया तो मलिश्का को कोई माफ नहीं करेगा । लक्ष्मी ओबरॉय मेंनश में अपनी आंखें खोलती है , नीलम और दादी से पूछती है कि आखिर क्या हुआ था उसकी ऐसी हालत कैसे हो गई । लक्ष्मी बहुत परेशान रहती है । किसी के सवालों का कोई जवाब नहीं दे पाती है तो दादी उसे आराम करने के लिए बोलती हैं और कहती है कि इसे आराम करने दो सभी लोग बाहर चलो ।
लक्ष्मी अपने बेड पर लेटी हुई होती है उसे देखकर ऋषि बहुत खुशी हो जाता है और दूसरी तरफ मलिश्का गुस्से में भरी हुई बैठी होती है लक्ष्मी को सबक सिखाने के लिए उसने बहुत ही गलत कदम उठा लिया है । गुस्से से आगबबूला होती रहती है । क्या लक्ष्मी सबको मलिश्का का सारा सच बता देगी । क्या मलिश्का के गलत इरादों का पर्दाफाश हो जाएगा । यह आपको आने वाले अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा आगे की जानकारी के लिए आप हमारी रोज के अपडेटस पढ़ते रहिए और कैसी लगी आज की हमारी यह आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए ।