
कलर्स टीवी पर एक और नया शो ” अग्निसाक्षी – एक समझौता ” नाम का सीरियल बहुत जल्द ही शुरु होने वाला है । इस शो के मेन मेल और फीमेल एक्टर अक्षय मिश्रा और शिविका पाठक है । जिन्होंने बहुत ही मन और लगन से इस पर काम शुरू किया है । इस नए शो का प्रोमो भी आउट कर दिया गया है । यहां पर अक्षय मिश्रा सात्विक भोसले की भूमिका निभा रहे हैं जहां पर पेशे से यह एक व्यवसाई है । अक्षय मिश्रा ने इससे पहले भी कई शो में काम कर चुके हैं इन्होंने शुभ लाभ टीवी सीरियल में बहुत ही नाम कमाया ।

जैसा कि बताया जा रहा है कि यह शो ” अग्निसाक्षी – एक समझौता ” नाम का नया शो कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला है । इस नए शो का प्रोंमो ही लोगों को या शो देखने के लिए उत्साहित कर रहा है । जबकि शिविका पाठक का यह टीवी शो नया और पहला शो होगा यह अपने कैरियर की शुरुआत “अग्निसाक्षी – एक समझौता “ नाम के शो से कर रही है । ऐसी बातें सामने आ रही है कि शिविका पाठक को भाग्य कर्म जैसी बातों पर बहुत भरोसा है और उनका कहना यह है कि यही वजह है कि उन्हें ” अग्निसाक्षी -एक समझौता ” जैसे टीवी शो में काम करने का मौका मिल रहा है ।
शिविका पाठक इस आने वाले “अग्निसाक्षी – एक समझौता ” के नए शो में महिला मेन लीड के रूप में काम कर रही हैं । जहां पर यह जीविका राणे की नाम की मुख्य भूमिका निभा रही हैं ।प्रोमो के अनुसार अग्निसाक्षी के इस शो में जीविका का सपना ग्रहणी बनने का है एक बहुत ही सीधी-सादी लड़की है जिनके लिए पहले उनके परिवार और उनके परिवार की खुशी मायने रखती है पर शादी करके अपने घर गृहस्ती बसाने और एक अच्छी मां और पत्नी बनने को ही अपना मुख्य सपना मानती हैं पर किस्मत तो उन्हें कोई और ही खेल खिला रही है । उनका भाग्य उन्हें घुमा कर उनके सपनों से एकदम उल्टा ले कर चला जाता है ।
प्रोमो के अनुसार इस सब के बारे में या बातें बताई जा रही है , कि जीविका के पति सात्विक भोसले ने फेरे की रस्म के तुरंत बाद ही तलाक के कागज जीविका के मुंह पर फेंका और उसे तुरंत साइन करने को कहा । जिसकी वजह से उसके सारे सपने टूट कर और उसकी आंखों के आंसू में सिमट कर रह जाते हैं ।आखिर सात्विक ने अपनी पत्नी जीविका को शादी के रात ही तलाक क्यों दिया? क्या कारण हो सकता है इसका या तो सो के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा । क्या जीविका इसे अपने भाग्य का खेल समझ कर अपने माता-पिता के घर वापस चली जाएगी , या फिर अपने पति सात्विक से शादी होने की वजह से वह अपने ससुराल जाएगी ।
यह उम्मीद की जा रही है कि टीआरपी के मामले में यह टीवी शो भी सुपरहिट जाने वाला है । इस कलर्स टीवी के नए टीवी शो की रिलीज होने की डेट अभी तक निश्चित नहीं की गई है । अगर कलर्स टीवी के इस टीवी शो के हिट जाने की बात की जाए , तो यह उनके कार्यकर्ताओं और मुख्य अभिनेताओं पर निर्भर करता है कि वह इस शो का कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं ।इस शो को सोमवार से शुक्रवार तक दिखाया जाएगा ।
यह शो जनवरी 2023 तक टीवी पर दिखाया जाएगा। इस शो की आने वाली कहानी सुपरहिट शो की कहानी बनने वाली है । आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आप कलर्स टीवी के इस नए शो “अग्निसाक्षी -एक समझौता ” को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं ।हम आपसे मिलते हैं एक नए आर्टिकल के साथ धन्यवाद ।