
आपने पहले एपिसोड में देखा होगा कि किस तरह से मलिश्का बलविंदर के साथ मिलकर लक्ष्मी को हराने के लिए होटल में लक्ष्मी के बनाए हुए खाने में जहर मिलवा देती है और उस खाने को खाकर होटल में खाना खा रहे हैं सभी लोग बीमार पड़ जाते हैं और उनकी हालत सीरियस हो जाती है बीमार लोगों की हालत का जिम्मेदार लक्ष्मी को माना जाता है मलिश्का तो ऐसा गेम खेलती है कि लक्ष्मी को ओबेरॉय फैमिली अपने घर से निकाल दे और वह कभी दोबारा इस घर में वापस ना आए पुलिस मीडिया प्रेस हर किसी को मलिश्का यह फोन करके इन्फॉर्म करती है की होटल में जो खाना बना था उसमें लक्ष्मी ओबेरॉय ने जहर मिलाया था और सबके सामने तो इस तरह से नाटक करती है कि जैसे वह लक्ष्मी को बचाना चाहती है ।

मलिश्का के ऐसे ओवरएक्टिंग करने से सबको या महसूस हो जाता है कि वह लक्ष्मी को बचाना नहीं बल्कि और उसे फंसाना चाहती है मलिश्का सारी हदें पार कर चुकी है उसे तो माफ करने लायक भी नहीं है। दादी मलिश्का की हरकतों को बखूबी समझ जाती है आयुष भी मलिश्का को बहुत रोकता है पर वह चुप नहीं होती है और मीडिया के सामने बस चिल्लाती ही जाती है ऋषि के बाबूजी मलिश्का को चुप रहने के लिए कहते हैं पर वह किसी की एक भी नहीं सुनती है।

लक्ष्मी को बेगुनाह होने की मिली सजा…….
पुलिस लक्ष्मी को जबरदस्ती गिरफ्तार करके ले जाती है जबकि लक्ष्मी ने कुछ किया ही नहीं है लक्ष्मी अंदर से बिल्कुल टूट चुकी है वह नहीं समझ पा रही है कि वह क्या करें जिससे उसकी बेगुनाही साबित हो जाए वह सबके सामने चिल्ला चिल्ला कर कहती है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है मैंने खाने में जहर नहीं मिला है पर उसकी कोई नहीं सुनता और पुलिस उसे गिरफ्तार कर कर ले कर चली जाती है। आयुष लक्ष्मी को बचाने की बहुत कोशिश करता है पर क्या करें उसके पास भी कोई ऐसा सबूत नहीं है जिससे वह लक्ष्मी को बेगुनाह साबित कर पाए।
ऋषि को अदेंशा हो ही जाता है कि हो ना हो कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर हुई है लक्ष्मी जरूर किसी मुसीबत में है और इसी बार बार घर पर फोन करता है पर उसका फोन कोई नहीं उठाता है ना लक्ष्मी ना आयुष और ना ही घर के कोई लोग जिससे ऋषि और भी ज्यादा परेशान हो जाता है और वह तुरंत फ्लाइट पकड़ कर वापस अपने घर लौट कर आता है पर रास्ते में ही ऋषि का एक्सीडेंट हो जाता है उसे चोट तक जाती है आती हुई सामने से एक कार्य को टक्कर मार देती है जिसकी वजह से उसे काफी चोटें आ जाती है ।
लक्ष्मी की गिरफ्तारी की खबर सुनकर उसकी बहने ओबराय मेंशन आ जाती है और लक्ष्मी की बहन शालू नीलम ओबरॉय को बहुत सुनाती है। कहती है कि हम लोगों को तो लगा था कि आप दीदी की मां बनकर इस मुश्किल वक्त का सहारा बनेगी पर आप तो उसे इस घर से निकालने पर ही लगी हुई है । उधर आयुष भी अपनी मां करिश्मा से लक्ष्मी के लिए लड़ जाता है करिश्मा कहती है कि जो हो रहा है उसे होने दो लक्ष्मी ने गलत किया है तो उसे उसकी सजा मिलने दो यह सब सही तो हो रहा है आयुष कहता है कि मां इसमें आपका भला तो नहीं हो रहा है आप लक्ष्मी भाभी को क्यों झूठे केस में फंसा रहे हो सब लोग मिलकर आयुष कि यह बात सुनकर करिश्मा को बहुत गुस्सा आता है और आयुष को वह एक जोरदार थप्पड़ मारती है क्या होगा इसके अगले एपिसोड में क्या लक्ष्मी अपनी बेगुनाही साबित करता है कि क्या ऋषि लक्ष्मी को बचा पाएगा या मलिश्का जो चाहती है वह हो जाएगा जानने के लिए आप हमारी अगली अपडेट तो जरूर पढ़िए और कैसी लगी मारी आज के आर्टिकल हमें कमेंट में जरूर बताइए ।