
पहले एपिसोड में यह दिखाया गया कि किस तरह से जब सिद्धार्थ नेशनल एयरपोर्ट से घर वापस आ रहा होता है तो आलिया और रिया मिलकर गुंडों को उसके नाम की सुपारी देकर कहती है कि उसे जान से मारने के लिए डराना और वह इतना डर जाए की उसे जो कहा जाए वह वैसा ही बोले उसे यह धमकी देना कि उसे या जाकर बोलना है कि प्राची के पेट में जो बच्चा पल रहा है वह सिद्धार्थ और प्राची का है रणबीर और प्राची का नहीं यह सबके सामने पूरे घर वालों के सामने उसे बोलना है। रिया और आलिया अपनी चाल में कामयाब हो जाते हैं ।

जब सिद्धार्थ घर वापस आता है तो रिया सबके सामने सिद्धार्थ से या पूछती है कि जो बच्चा प्राची के पेट में पल रहा है वह रणबीर और प्राची का नहीं है तो फिर किसका है तुम सबके सामने सच बताओ तुम्हें आज सबके सामने सच बोलना ही पड़ेगा रिया सिद्धार्थ को बार-बार यह पूछ कर उसे परेशान किए रहती है और सिद्धार्थ सबके सामने यह बोलता है कि प्राची के पेट में जो बच्चा है वह प्राची और मेरा ही है इतना सुनकर प्राची सिद्धार्थ को एक जोरदार थप्पड़ मारती है रणबीर भी सिद्धार्थ को बहुत मारता है और कहता है कि तुम सच बोलो झूठ नहीं और तुम इतना बड़ा और घिनौना झूठ क्यों बोल रहे हो? सिद्धार्थ के यह कहने से की जब रिया और सिद्धार्थ एक दूसरे से अलग हो गए थे और प्राची और रणवीर एक दूसरे से अलग हो गए थे तो प्राची और सिद्धार्थ बैंगलोर में मिले थे।
वह दोनों इतने टूट गए थे और उन दोनों के पास एक दूसरे के अलावा कोई भी सहारा नहीं था तभी वह दोनों एक दूसरे का सहारा बने और प्राची सिद्धार्थ के साथ थी सिद्धार्थ का यह कहना होता है जिस पर रणवीर यकीन कर लेता है और फिर से रणवीर बहुत बड़ी गलती करने जा रहा है । रिया और आलिया ने जो ठाना था उसे पूरा करने में जी-जान लगाकर जुटी हुई है रणबीर और प्राची को एक दूसरे के साथ नहीं रहने देना चाहते हैं और ऐसा ही कर नहीं है प्राची की जिंदगी को बर्बाद कर रही है रिया और उसकी बुआ आलिया यह दोनों मिलकर प्राची और रणवीर को कभी एक साथ नहीं रहने देंगे आपको अगले एपिसोड में या देखने को मिलेगा की रणवीर ने फिर से की बहुत बड़ी गलती ……

रिया के इस छलावे में सिद्धार्थ तो फंसी चुका था पर उसने रणवीर को पूरी तरह से या यकीन दिला दिया है कि प्राची के पेट में पल रहा बच्चा रणवीर और प्राची का नहीं बल्कि सिद्धार्थ और प्राची का है और प्राची उसे धोखा दे रही है पर रणबीर प्राची पर चेकिंग ना करके फिर से बहुत बड़ी गलती करने जा रहा है और अपनी और प्राची की जिंदगी वह ऐसे ही बर्बाद कर देगा किसी भी रिश्ते का सबसे बड़ा न्यू होता है विश्वास और रणबीर को प्राची पर विश्वास ही नहीं है रिया ने ऐसे खेल खेलें हैं कि एक बार फिर से रणबीर और प्राची की जिंदगी बर्बाद होने की कगार पर आकर खड़ी हो गई है।
उधर रणबीर की मां पल्लवी सिद्धार्थ के पापा को गंदा खून और सिद्धार्थ को उनका गंदा खून कहकर पुकारती है और अपने पति विक्रम से कहती है कि या तुम्हारे गंदे बड़े भाई साहब का ही तो गंदा खून है तो इससे और क्या उम्मीद की जा सकती है अपने भाई के बारे में इतना सुनकर विक्रम को बहुत गुस्सा आता है और वह पल्लवी पर हाथ उठाता है, और पल्लवी से कहता है कि चुप हो जाओ अब एक भी शब्द सिद्धार्थ के खिलाफ मत बोलना तुम्हें नहीं पता है कि तुम क्या कह रही हो सिद्धार्थ बहुत दुखी होता है पर वह क्या करें वह भी आलिया और रिया का शिकार हो चुका है उसे धमकी दी गई है कि जैसा कहा जाएगा वैसा नहीं बोलोगे तो तुम्हें जान से मार दूंगी ।

प्राची रणबीर से पूछती है कि क्या तुम्हें मुझ पर विश्वास है या तुम सिद्धार्थ की कही हुई बातों पर यकीन करने लगे हो रणवीर कहता है कि तुम्हारी बातों पर विश्वास करने के लिए कुछ बचा ही नहीं है और सिद्धार्थ की बातों पर यकीन ना करूं ऐसा कुछ रहा ही नहीं है मुझे से दादी बातों पर यकीन है कि सिद्धार्थ सच बोल रहा है और तुम झूठ बोल रही हो तुम मुझे इतना बड़ा धोखा दोगी यह मैं कभी नहीं सोच सकता था और सिद्धार्थ जो कि मेरा दोस्त जैसा भाई है वह मेरे मुंह पर इतना अच्छा बनता है और मेरे पीठ पीछे मेरी ही पत्नी को इस नजर से देखता है पर मेरे पीठ पीछे मेरी पत्नी और मेरा भाई मिलकर या कुछ कर रहा था जिससे मैं अनजान बना बैठा हुआ था और आज वह सच सबके सामने आ गया है रिया जैसा चाहती थी वैसा ही हो रहा है रणबीर का और पूरे परिवार का प्राची से भरोसा उठ गया है क्या रणवीर और प्राची अब एक दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे क्या रिया इतने गंदे खेल में कामयाब हो जाएगी क्या होगा अगले एपिसोड में या जानने के लिए आप हमारे आगे की कमेंट को पढ़ते रहिए मिलते हैं नए एपिसोड के नई अपडेट के साथ और हमारी आर्टिकल्स को पढ़कर कमेंट करके हमें जरूर बताइए ।