
आपको पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि मलिश्का अपनी मॉम के साथ किस तरह से अपनी जीत की जश्न मनाती है उसे लगता है कि वह जीत गई है अब ऋषि उसका हो जाएगा और लक्ष्मी कभी इस घर में लौट कर वापस नहीं आएगी तो वहीं दूसरी तरफ नीलम ओबरॉय लक्ष्मी को सजा दिलवाने की बात कर रही है और कहती है कि यदि कोई हमारे होटल में हमारे होटल के लोगों को नुकसान पहुंचाए तो उसे क्या सजा देनी होगी आप लक्ष्मी को जेल से छूटने मत दीजिएगा उसकी गलती की सजा उसे जरूर मिलनी चाहिए।

ऋषि का एक्सीडेंट हो गया था वह हॉस्पिटल में था बेहोश था पर होश में आते ही वह लक्ष्मी लक्ष्मी कहकर पुकारने लगता है और हॉस्पिटल के बेड से उठ कर भागता है और कहता है कि मेरी पत्नी मुझे बुला रही है मुझे जल्द से जल्द मुंबई पहुंचना है मेरी पत्नी को मेरी जरूरत है वह जरूर किसी न किसी मुश्किल में फंसी हुई है और ऋषि इतना कहकर हॉस्पिटल से भागता है ऋषि को किसी ने बताया नहीं पर उसने लक्ष्मी का दर्द अपने दिल में महसूस कर लिया अब ऋषि लक्ष्मी को किसी भी हालत में बचा ही लेगा।
बलविंदर जब अपने दोस्त से बात कर रहा था तो लक्ष्मी की चाची उसकी सारी बातें सुन लेती है और बलविंदर को फोन करके कहती हैं कि मेरे साथ तुम्हें पुलिस स्टेशन चलना पड़ेगा मैं सारी बातें जानती हूं मुझे यह पता है कि लक्ष्मी के साथ और ओबेरॉय फैमिली के साथ जो कुछ भी हो रहा है इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ तुम हो तुमने यह सब कुछ किया है तुम्हें मेरे साथ पुलिस स्टेशन चलकर लक्ष्मी को छुड़वाना होगा वरना मैं सब को सारी सच्चाई बता दूंगी। लक्ष्मी की चाची की बातें सुनकर बलविंदर के होश उड़ जाते हैं लक्ष्मी को छुड़वाने के लिए उसकी बहन शालू और बानी भी बहुत परेशान है।

ऋषि अपने घर मुंबई आ जाता है और उसे सारी बातें पता चलती है तो नीलम ओबरॉय उसे पुलिस स्टेशन जाने से रोकती है और कहती हैं कि आज जो कुछ भी हो रहा है वह सब कुछ लक्ष्मी ने हीं किया है उसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ लक्ष्मी है तो इसलिए लक्ष्मी को छुड़ाने कोई नहीं जाएगा उसने ओबेरॉय फैमिली की इज्जत ओबेरॉय फैमिली की रेपुटेशन सब कुछ दाव पर लगा दिया है उसने या गलती करने के पहले जरा भी नहीं सोचा की समाज और यह दुनिया क्या कहेगी हम पर कितनी उंगलियां उठेंगे बस उसके जो जी में आया वह करती चली गई पर आज उसे बचाने के लिए कोई भी नहीं जाएगा।
ऋषि अपनी मॉम नीलम की बातें सुनता है और कहता है कि कोई कुछ भी कहे मैं जानता हूं कि लक्ष्मी कोई गलती कर ही नहीं सकती यह सब कुछ जो कुछ भी हुआ है उसके पीछे लक्ष्मी का नहीं बल्कि किसी और का हाथ हो सकता है लक्ष्मी ऐसा कभी नहीं करेगी नीलम कहती है कि तुम तो यहां थे भी नहीं तुम शहर से बाहर गए थे फिर तुम्हें कैसे पता कि लक्ष्मी नहीं ऐसा कुछ नहीं किया है तब ऋषि कहता है कि मैं चाहे जहां रहूं या दुनिया के किसी भी कोने मैं मुझे यह पता है कि और मैं अच्छी तरह से जानता हूं की लक्ष्मी ऐसी कोई गलती कर ही नहीं सकती है वह दूसरों की जान लेना तो दूर दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं करती है इसलिए मैं अपनी पत्नी को बचाने जा रहा हूं। और मुझे मेरी पत्नी को वापस लाने से कोई रोक सकता है मैं अपनी मां की बातों को डालकर नहीं जा रहा बस मैं अपनी पत्नी को वापस लाने जा रहा हूं। अब ऋषि क्या करेगा लक्ष्मी को जेल से छुड़ाने के लिए और क्या लक्ष्मी की चाची बलविंदर को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच पाएगी क्या मलिश्का का का पर्दाफाश हो जाएगा उसकी गंदी करतूतें सबके सामने आ जाएंगी क्या होने वाला है अगले एपिसोड में या जानने के लिए आप हमारे नए आर्टिकल्स को जरूर पढ़िए और कैसी लगी हमारी आज की भाग्य लक्ष्मी शो की यह आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए ।