
जैसा कि पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि रिया और आलिया मिलकर सिद्धार्थ को किस तरह से ब्लैकमेल करती हैं और सिद्धार्थ वही करता है जो रिया कहती है कि सिद्धार्थ को वही वही करना होगा जो रिया और आलिया कहेगी सिद्धार्थ की बहन को किडनैप करके आलिया और रिया जो चाहते हैं सिद्धार्थ वही करता है। सिद्धार्थ के ऐसा करने से प्राची का सब कुछ बर्बाद हो गया और रिया को लगता है कि वह अपने गेम में जीत गई है वह जो चाहती थी जैसा चाहती थी थी बिल्कुल वैसा ही हो रहा है पूरे परिवार के सामने रिया और सिद्धार्थ के दोस्ती के रिश्ते को बदनाम कर दिया उसने और अब प्राची बिल्कुल अंदर से टूट चुकी है उसे संभालने वाला कोई नहीं है।

यहां तक कि रणबीर ने भी प्राची का साथ छोड़ दिया रणबीर ने प्राची का साथ छोड़ कर फिर से दोबारा बहुत बड़ी गलती की है रणबीर को ऐसा नहीं करना चाहिए था उसे अपनी पत्नी पर पूरा विश्वास रखना चाहिए था और अपने भाई और दोस्ती के रिश्ते पर भी पर रिया के खेल ने प्राची और रणवीर के रिश्ते को और सिद्धार्थ और रणवीर के रिश्ते को तोड़ कर रख दिया। रणवीर के विश्वास के न्यू डगमगा चुकी है । रिया रणबीर का सहारा बनना चाहती है वही यह जता रही है कि प्राची ने उसके साथ बहुत गलत किया है उसे बहुत बड़ा धोखा दिया है और मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। मैं उसकी सबसे बड़ी हमदर्द और सच्ची जीवन साथी हूं।
आपको अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रिया प्राची की किडनैपिंग करवाती है और उसे गुंडे किडनैप करके ले जाते हैं प्राची कहती है कि मैं यहां से चली जाऊंगी मुझे रणबीर लेने जरूर आएगा रिया के भाड़े के टट्टू कहते हैं कि यहां आते तो तब है पर जाते यहां से कोई नहीं है तू यहां से वापस नहीं जा पाएगी अगर कुछ वापस जाएगी तो वह सिर्फ और सिर्फ तेरी डेड बॉडी यहां सब आते जाते हैं पर वापस जिंदा लौट कर कोई नहीं जा पाता। सहाना प्राची को ढूंढते हुए अंधेरी रात में और भरी तूफान में चलते चली जा रही है उसे रणबीर दिखता है रास्ते में परवाह इतना पिए होता है इतने पिए होता है कि खुद ही होश में नहीं होता है रणबीर राणा को गाड़ी में बेहोश मिलता है थाना प्राची को ढूंढते हुए बहुत परेशान है।

सहाना रिया से कहती है कि चाची के साथ आप जो कुछ भी हो रहा है उसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ तुम हो मुझे पता है कि तुमने ही सिद्धार्थ को झूठ बोलने पर मजबूर किया है मैंने तुम्हारी और आलिया की सारी बातें सुन ली है पर इससे रिया को कोई फर्क नहीं पड़ता है सहाना की बातों को अनदेखा कर देती है सहाना बहुत परेशान है प्राची को पागलों की तरह ढूंढती रहती है पर प्राची उसे कहीं नहीं मिलती है वाह रणबीर से भी मदद मांगती है पर रणवीर खुद इतने नशे में होता है कि सहाना की कही हुई बातों को वह सुन और समझ नहीं पाता है ।
आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा की रणबीर प्राची की मदद करेगा या नहीं इन सब मुसीबतों से किस तरह से प्राची बाहर आएगी प्राची अपने हक के लिए आखिर कब तक लड़ती रहेगी अपनों से क्या उसके जीवन में सिर्फ दुख ही दुख लिखे हुए हैं या उसकी भी जीवन में खुशियों के दिन आएंगे सिद्धार्थ कभी अपने घर वालों को सच्चाई बता भी पाएगा या नहीं रिया और आलिया के कहने पर जो भी उसने किया क्या उसका प्रायश्चित कर पाएगा किस तरह से रणबीर और प्राची को अलग करने के लिए रिया और उसकी बुआ आलिया ने मिलकर इतना बड़ा और घिनौना खेल खेला है जिसे कोई भी नहीं समझ पा रहा है यहां तक कि रणबीर ने भी प्राची को गलत समझ लिया है आने वाले एपिसोड में आपको और भी इंटरेस्टिंग देखने को मिलेगा आगे की खबर के लिए आप हमारी रोज के अपडेट पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की यह नयी आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए ।