
जैसा कि आपने पहले एपिसोड में देखा होगा कि राधा गुनगुन को अपनी जान पर खेलकर इतने गहरे गड्ढे से बचाती है और मोहन राधा को बचा लेता है दामिनी की सच्चाई बाहर आते आते रुक जाती है और ह्रदय और हृदय की मां को जेल हो जाती है गुनगुन जैसी छोटी और भोली बच्ची को इतनी बुरी हालत में पहुंचाने का जिम्मेदार जितने ह्रदय और उसकी मां है उससे कहीं ज्यादा दाम नहीं और उसकी मां है । जैसे तैसे हृदय बाहर आ जाता है और वह राधा को उठाकर ले जाता है हृदय राधा को शादी करने के लिए फोर्स करता है और राधा मना कर देती है कहती है कि मैं आपसे शादी नहीं कर सकती मुझे छोड़ दो मैं आपसे शादी नहीं करना चाहती हूं।

आने वाले एपिसोड में आपको या देखने को मिलेगा की किस तरह से मोहन राधा को ह्रदय से छुड़ाता है और कहता परिवार को एक करने के लिए तुमने मेरी राधा को छूने की हिम्मत है कैसे की पहले मेरी बेटी गुनगुन और अब मेरी राधा को इतना परेशान किया है इसके लिए तो अब तुम नहीं बचोगे तुम्हें पुलिस की तो सजा बाद में देगी पर मेरी बेटी और राधा को इतना परेशान करने के लिए पहले मैं तुम्हें सजा दूंगा आज मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा तो अच्छे आदमी नहीं हो यह तो मुझे पहले से पता था पर तुम इतनी गिरी हुई हरकत कर सकते हो या मुझे भनक भी नहीं थी ।
तुलसी भी चाहते हैं कि राधा और मोहन एक हो जाए इन दोनों के नाम रिश्ते सब एक दूसरे से जुड़ जाए भगवान का भी यही सहारा है यह दोनों एक दूसरे से ही जुड़े हैं और इनके बीच की दूरी गुनगुन जिसे दोनों बहुत प्यार करते हैं। गुनगुन इस के बाद सचमुच बहुत ही डर गई है वह सेहमी हुई सी रहती है।
ह्रदय और हृदय की मां की खेल के बारे में तो पूरे परिवार को पता ही चल चुका है पर अभी भी दामिनी की इस गंदे खेल के बारे में किसी को पता नहीं चल पाया है जबकि मोहन की बहन और उसके भाई को यह शक ही नहीं बल्कि पूरी तरह से यकीन है कि इन सब के पीछे दामिनी और उसकी मां का ही हाथ है ।

प्यार का पहला नाम राधा मोहन के आने वाले एपिसोड मैं आपको एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा आप को यह दिखाया जाएगा कि क्या राधा और मोहन की कुंडलियां एक दूसरे से जुड़ी है क्या यह दोनों एक हो पाएंगे क्या यह दोनों की मोहब्बत को पहचान पाएंगे क्या बांके बिहारी का यह इशारा इन दोनों को इनके प्यार का एहसास करा पाएगा राधा मोहन का इस एपिसोड में आने वाला एपिसोड नया ट्विस्ट लेकर आ रहा है जिसमें गुनगुन और राधा को मिल गए इंसाफ होगी ह्रदय और उसकी मां को जेल और राधा और मोहन आएंगे एक दूसरे के दिल के करीब राधा और मोहन के नाम को एक होने से कोई रोक नहीं पायेगा फिर चाहे दामिनी और उसकी मां मिलके लाखों कोशिशें क्यों न कर लें। राधा और मोहन के रिश्ते को स्वयं बांके बिहारी का आशीर्वाद प्राप्त है।
राधा मोहन के अगले एपिसोड में मोहन बचाएगा हृदय से राधा की जान जिससे राधा और भी हो जाएगी मोहन पर कुर्बान। मोहन राधा का शुक्रगुजार है की राधा ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसकी बेटी गुनगुन को मौत के मुंह से बाहर लेकर आई है दामिनी जोकि गुनगुन की होने वाली मां का दावा करती है वही मैं होने वाली बेटी को मारने की साजिश बना रही है दामिनी को उस नन्ही सी जान पर जरा सी दया भी नहीं आई पर मोहन की बहन को दामिनी पर पूरा शक हो जाता है और जाकर दामिनी को धमकी देती है कि यदि मेरी गुनगुन के इतनी बुरी हालत के जिम्मेदार तुम हुई तो तुम्हें छोड़ दूंगी नहीं मैं गुनगुन के लिए कुछ भी कर सकती हूं मैं किसी की जान ली भी सकती हूं और अपनी जान दे भी सकती हो यह सब सुनकर दामिनी और उसकी मां के होश उड़ जाते हैं और दोनों खड़ी की खड़ी रह जाती हैं अब देखना यह है कि क्या नया ट्विस्ट एपिसोड यह जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को करते रहिए और कैसी लगी हमारी आज कि यह आर्टिकल है कमेंट में जरूर बताइए।