
लक्ष्मी की प्रेगनेंसी की खबर सुनकर जहां पूरा ओबेरॉय फैमिली लक्ष्मी के चरित्र पर गंदे गंदे आरोप लगाते हैं उसे बदनाम करते हैं और उसकी बहुत बेज्जती करते हैं उन्हीं के साथ मलिश्का भी लक्ष्मी को सबके सामने बहुत बेइज्जत करती है उसके होने वाले बच्चे को नाजायज किसी और का पाप और लक्ष्मी को गिरी हुई लड़की कहकर बुलाती है पर लक्ष्मी यहां सब कुछ चुपचाप सह लेती है वह किसी से कुछ भी नहीं कहती है और चुपचाप अपने कमरे में चली जाती है।

ऋषि लक्ष्मी के पीछे उसके कमरे में जाता है और लक्ष्मी से सच पता करने की कोशिश करता है वरलक्ष्मी ऋषि को कुछ भी बताने से मना कर देती है और कहती है कि यदि तुमने मलिश्का को हमारे रिश्ते के पीछे क्या होता है या नहीं बताया होता हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में उसे नहीं बताया होता तो आज तुम्हें मैं यहां सच बता देती पर तुमने ऐसा कुछ नहीं किया मैं तुम्हें या सच बता सकूं और अब मैं तुम्हें कुछ नहीं बताने वाली ऋषि बहुत ही गुस्से में हो आता है और गुस्से में भर के कमरे से बाहर चला जाता है।
सोनिया लक्ष्मी को अपनी भाभी मानने से इंकार करती है ,जो कि पहले भी लक्ष्मी को भाभी कहकर नहीं बुलाया ।लक्ष्मी उसे बहुत समझाती है , पर वह अपनी मां से कह कर लक्ष्मी को और बातें सुनाती है । तब उसे कैरेक्टर लेस लड़की बुलाते हैं और यह सब कुछ लक्ष्मी चुपचाप सुनती और कहती रहती है । मलिश्का लक्ष्मी के होने वाले बच्चे के बाप का नाम पूछती है । और उसे बहुत गंदे तरीके से बातें करके उसकी बेज्जती करती हैं । लक्ष्मी मलिश्का को उसके होने वाले बच्चे के बारे में बताना जरूरी नहीं समझती। लक्ष्मी की सास लक्ष्मी को बहुत सी बातें सुनाती है और उसे इस घर से चले जाने को कहती है । लक्ष्मी किसी की बातों पर ध्यान नहीं देती और यह सब कुछ चुपचाप सहती रहती है ।

लक्ष्मी की प्रेगनेंसी का खुला राज…….
लक्ष्मी की प्रेगनेंसी का राज खुलेगा जिसमें लक्ष्मी को उसकी प्रेग्नेंसी के लिए चरित्रहीन लड़की बेशर्म बदतमीज सब कुछ कहा जाता है पर फिर भी लक्ष्मी सब कुछ बहुत ही सहनशीलता से बर्दाश्त करती रहती है यह सब बातें अहाना सुनती रहती है और उसे नहीं बर्दाश्त होता फिर वह लक्ष्मी से बोलती है की आप पूरे परिवार से जाकर के सारा सच बता दीजिए की लक्ष्मी भाभी आप प्रेग्नेंट नहीं है बल्कि प्रेग्नेंट में हूं अहाना लक्ष्मी को बार-बार थैंक यू बोलती है और उसके एहसान को मानती है
अहाना की इज्जत को बचाने के लिए लक्ष्मी अपनी इज्जत दांव पर लगाकर अपनी प्रेगनेंसी रिपोर्ट तैयार करवाती है अहाना और उसकी शादी को बचाने के लिए लक्ष्मी यह झूठ बोलती है कि वह प्रेग्नेंट है । अहाना लक्ष्मी से कहती है कि आपने जो मेरे लिए किया है वह कोई भी नहीं करता । आप वर्ल्ड की बेस्ट भाभी हो , आपको यह परिवार क्यों नहीं समझ पा रहा है आप इस परिवार के इतने ताने क्यों बर्दाश्त कर रही हो |

इधर ऋषि को एहसास हो जाता है कि हो ना हो लक्ष्मी कहीं ना कहीं कुछ न कुछ सबसे छुपा रही है , और वह सच्चाई पता करने का निश्चय करता है की का पूरा सच बता कर कि ही रहेगा ।
तो कैसी लगी अपडेट कमेंट करके जरूर बताइए मिलते हैं मैं आपको नेक्स्ट आर्टिकल के साथ ।