
आप सब शहनाज कौर गिल को तो जानते ही होंगे आज हम आपको कुछ दिलचस्प बातें और उनके बैच से लेकर अभी तक कुछ खास बाते बताने वाले है ।
शहनाज कौर गिल का जन्म सिख परिवार में 27 जनवरी 1993 मैं पंजाब में हुआ था।
शहनाज गिल की फैमिली में पिता, मां और भाई है उनके पिता का नाम संतोख सिंह सुख है, मां का नाम परमिंदर कौर और भाई का नाम शाहबाज बेदशा है।
शहनाज कौर गिल ने अपने स्कूल की पढ़ाई पंजाब के होशियारपुर के जेम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल से की और उच्च शिक्षा उन्होंने फगवाड़ा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से प्राप्त की।
शहनाज पढ़ाई में अधिक दिलचस्पी नहीं लेती थी जिसकी वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई को आगे जारी नही रखा । वो हमेशा क्लास बंक किया करती थी ।
शहनाज़ बचपन से ही एक्ट्रेस बनाना चाहती थी ।

उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की बाद में धीरे धीरे एक पंजाबी एक्ट्रेस के रूप में मशहूर हो गई
शहनाज कौर गिल ने अपने कैरियर की शुरुआत 2015 में शिव दी किताब में अभिनय करके की वो वीडियो गुरविंदर बराड़ द्वारा बनाई गई ।शहनाज गिल 2016 में मंझे की जट्टी जो की कंवर चंचल द्वारा बनाई गई और पिंड दियां कुड़ियां में दिखाई दी।
उन्होंने गायक के तौर पर कई सारे पंजाबी गाने गाए जो बेहद मशहूर हुए जिसमें काफी सारे गाने सोशल मीडिया पर मशहूर हुए।
शहनाज ने गैरी संधू के साथ संगीत वीडियो यह बेबी रिमिक्स किया जिससे उन्हें प्रसिद्धि मिली शहनाज ने कई पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया जैसे कि सत श्री अकाल इंग्लैंड 2017 ।
2019 में काला शाहा और डाका जैसे फिल्मों में भी अभिनय किया ।
सन 2019 में शहनाज पर विवाद हुआ उन्होंने अभिनेत्री हिमांशी खुराना पर एक टिप्पणी की थी जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हिमांशी खुराना गाना आई लाइक इट उसको पसंद नहीं आया जिसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर के हिमांशी के बारे में उल्टी सीधी बातें कहीं जिसकी वजह से दोनों सुर्खियों में रही
शहनाज गिल ने रियलिटी शो बिग बॉस में प्रतिभागी के रूप भाग लिया। जब शहनाज बिग बॉस के घर में थी उनका पहला म्यूजिक वीडियो वहम आया।
शीधार्थ शुक्ला और शहनाज गिल पहली बार बिग बॉस 13 में मिले थे । इस रियलिटी शो में शहनाज गिल के साथ एक दोस्ती का प्यारा सा रिश्ता बना हुआ था । शो में दोनो के बीच बहुत झगड़े हुए थे लेकिन बाद में सुलझ भी गए । लोगो द्वारा दोनो की जोड़ी को काफी पसंद किया गया और उनका नाम सिडनाज नाम दिया गया जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में रहा ।
बिग बॉस 13 के बाद सिडनाज को अक्सर साथ देखा जाता था। शहनाज ने अपना जन्मदिन भी सिद्धार्थ और उसके परिवार के साथ मनाया था ।

शहनाज गिल का ज्यादातर अपना समय एक्टर शीधार्थ
शहनाज गिल को आप सभी लोग पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से जानते है जो की बेहद सुंदर है बिग बॉस में आने के बाद लोगो ने इन्हे जाना ।
शहनाज ने कई म्यूजिक वीडियो किए साइड लुक , रेंज और रोड़ा अली पेटी बिग।
बिग बॉस सीजन समाप्त हुआ जहां शहनाज गिल तीसरे रनर अप के रूप में सामने आई ।
फरवरी 2020 में मुझसे शादी करोगे में दिखाई दी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण शो 1 महीने के भीतर समाप्त हो गया ।

2020 में बिग बॉस 13 खत्म होने के 6 महीने के भीतर ही उन्होंने लगभग 12 किलो वजन कम कर लिया । उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा की लोग उनके शरीर के वजन का मजाक उड़ाते थे, इसलिए उन्होंने अपने शरीर के वजन को कम करीने का फैसला लिया ।
शहनाज गिल को कारो का बहुत शौक है और उन्हें कारो के साथ पोज देना पसंद करती है।
पंजाब कैटरीना कैफ शहनाज कौर गिल हाल ही में बिग बॉस के फिनाले में नजर आए।
शहनाज कौर गिल बिग बॉस फिनाले में नजर आई सलमान की फिल्म ईद कभी दिवाली में नजर आ सकती है
तो ये थी कुछ दिलचस्प बाते आप सब की चहीती एक्ट्रेस शहनाज गिल के बारे में तो आपको मिलेंगे नए आर्टिकल को लेकर तो कैसा लगी अपडेट कमेंट करके जरूर बता दीजिएगा मिलते है आपको नए आर्टिकल के साथ आर्टिकल अच्छा लगा ही तो अपने दोस्तो के साथ शेयर कीजिए ।