
मीत की मां उसको अपने घर ले जाने के लिए मीत के ससुराल आती है , और मीत की सास बबीता एलावत से उसको अपने साथ ले जाने के लिए बात करती है । पर बबीता ऐलावत मीत को वहां जाने से मना कर देती है , और उनसे कहती है कि मीत की देखभाल उसके मायके से अच्छी उसके ससुराल में हो सकती है । यह उसकी सुविधा की हर एक चीज उपलब्ध है जो उसे उसके मायके में नहीं मिल सकती । यहां नौकर चाकर गाड़ी बंगले सब कुछ है और उसे किसी चीज की दिक्कत भी नहीं पड़ेगी।

लेकिन बबीता इलाहाबाद की बेटी मासूम मीत की मां को बहुत बेइज्जत करती है , उनसे बहुत ही बदतमीजी से बात करती है । जिससे मीत की मां का मन बहुत दुखी हो जाता है उनकी आंखों में आंसू आ जाता है , पर वह बिना कुछ कहे वहां से उठकर चुपचाप चली जाती है । मीत सब कुछ सुन लेती है और वह भी बहुत दुखी हो जाती है ।
मां की मन का दर्द व समझ लेती है और वह वादा करती है की अपनी मां को वह सारी खुशियां दिलाएगी जो उसे मिलना चाहिए।
मीत हुडा में आया अचानक नया बदलाव देख कर ऐलावत परिवार हुआ हैरान………….
अचानक से मीत में आए इस बदलाव को देखकर मीत ऐलावत, उसकी मां और उसके पूरा परिवार बहुत हैरान है, मासूम भी सोच रही है कि मीत को अचानक से क्या हो गया ?.वह इतनी कैसे बदल गई , इससे पहले तो उन्होंने कभी भी इस तरह से हाई क्लास डिमांड नहीं की थी , फिर अचानक ऐसा क्यों ?

बबीता इलाहाबाद से मीत ने किया हाई क्लास का डिमांड..
बबीता ऐलावत मीत से जो कुछ भी थोड़ा करने को कहती मीत उनसे उसका हाई क्लास डिमांड कर लेती । जिसे देख बबीता बहुत ही हैरान है , वह नहीं समझ पा रही है कि आखिर मीत के साथ क्या हो रहा है । वह ऐसी पहले तो नहीं थी उसने कभी भी पहले इस तरीके से किसी भी चीज की डिमांड नहीं की । आखिर मीत को क्या हो गया है , या समझ पाना किसी के बस की बात नहीं थी । सब बहुत ही हैरान हो चुके थे , उसके एक से एक बढ़कर हाई से हाई क्लास की डिमांड आ रही थी ।
मीत की सास बबीता अहलावत ने मीत की डिलीवरी के लिए चंडीगढ़ के बेस्ट हॉस्पिटल सिटी हॉस्पिटल को चुना तभी मीत वहां आकर बोली कि उसे अपनी डिलीवरी यूएस में न्यूयॉर्क के बेस्ट हॉस्पिटल में करवानी है उसने हॉस्पिटल देख रखा है मीत ने डॉक्टर से भी बात कर ली है और वह अपने डिलीवरी यूएस में न्यूयॉर्क के बेस्ट हॉस्पिटल में ही करवाएगी ।

मीत की इस अलबेले और अतरंगी दिमाग से सब लोग बहुत ही हैरान है यहां तक की मीत का हसबैंड मीत इलाहाबाद भी बहुत परेशान है कि आखिर इसे क्या हो गया है इसने तो पहले कभी भी अतरंगी तरीकों से इतनी हाई-फाई डिमांड नहीं की है किसी को भी या समझना बहुत ही मुश्किल था कि आखिर मीत ऐसा क्यों कर रही है
मीत के अंदर आए इस अचानक बदलाव के कारण को जानने के लिए अब हमारे नए अपडेट को देखते रहिए ।
Nice 🥰🥰🥰