
प्यार का पहला नाम राधा मोहन के इस शो में दामिनी ने खेला नया खेल फिर से एक नया झूठ जिसे देख राधा हुई हैरान……

राधा मोहन के इस एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किस तरह से दामिनी अपनी नई चालो में मोहन को फंसा कर मोहन की बेटी गुनगुन को जरिया बनाकर राधा को इस घर से बाहर निकालने की चाल चलेगी । दामिनी एक पर एक झूठ बोल कर अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रही है , दामिनी चाहती है कि उसकी शादी होने से पहले ही तुलसी की सारी यादें मोहन के दिलों से मिट जाए ।
वह कुछ भी कर के तुलसी का सारा सामान उसके गहने यहां तक कि उसकी तस्वीर भी उसके कमरे से हटा देना चाहती हैं मोहन तुलसी की सारी यादों को मिटाने के लिए तैयार हो जाता है राधा को जरिया बना दामिनी अपना खेल खेल जाती है , राधा कुछ भी नहीं समझ पाती है दामिनी के इस झूठ को देखकर राधा बहुत ही हैरान हो जाती है और मोहन को समझाती है कि तुलसी उसकी पहली पत्नी है और उसकी यादों को उसे नहीं मिटाना चाहिए पर मोहन किसी की नहीं सुनता है और वह तुलसी का सारा सामान बांधकर घर के बाहर ले जा कर फेंक देता है ।

आपको अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा की गुनगुन राधा का सामान ले जा कर बाहर रख देती है और उसे घर से चले जाने को कहती है आखिर गुनगुन ऐसा क्यों करती है , क्या राधा घर छोड़ कर चली जाएगी मोहन और गुनगुन के जीवन से , क्या दामिनी अपने चालों में कामयाब हो जाएगी , क्या मोहन के दिलों से तुलसी की सारी यादें मिट जाएंगी ? यह जानने के लिए आप आगे की नए एपिसोड की नई अपडेट पढ़ते रहिए ।।