Meet upcoming twist :- Meet 13 June Today Full Episode Twist written hindi

जैसा कि आपने यह पहले एपिसोड में देखा ही होगा कि मीत किस तरह से अपने पापा के कातिल को सामने लाने की हर कोशिश करती है पर वाह कामयाब हो जाती है लेकिन सेंटी को अरेस्ट करने के बाद मीत हुड्डा मिनिस्टर अभय राणा को धमकी देती है कि यदि वह अपने गुनाह को कुबूल नहीं करेगा तो वह के बेटे को जान से मार देगी ।

मीत हुड्डा ने मिनिस्टर अभय राणा से दुनिया के सामने उसके गुनाह को कुबूल करवा लिया की मीत हुड्डा के पापा अशोक हुड्डा का खून हुआ था वह शहीद नहीं हुए थे बल्कि उन पर खुद ही मिनिस्टर अभय राणा ने गोली चला कर के उनकी हत्या की थी और अशोक हुड्डा के मौत का इलजाम ऐलावत परिवार के छोटे भाई राम पर लगा दिया था ।

बार-बार ना कामयाब होने के बाद भी मीत हुडा द्वारा बिछाए गए उसके जाल में आखिर मिनिस्टर अभय राणा फंस ही गया और उसकी सच्चाई दुनिया के सामने आ गई।अशोक हुडा की मौत का सारा सच मिनिस्टर अभय राणा ने लोगों के सामने खुद ही कुबूल कर लिया कि कैसे उसमें अशोक हुडा को मार कर इल्जाम मीत ऐलावत के चाचा पर लगा दिया था और कैसे उसने ईशा को धमकी देकर सेंटी से शादी करने के लिए मजबूर कर दिया था मिनिस्टर अभय राणा ने सबके सामने यह सच कबूल करते हुए कहा कि वह ऐलावत परिवार को बर्बाद कर देना चाहता था इसलिए उसने यह सब कुछ किया ।

अपने भाई अभय राणा के बारे में सारी सच्चाई जानने के बाद बबीता अहलावत मीत से माफी मांगती है तो वहीं दूसरी तरफ मीत अपने होने वाले बच्चे को सुनैना भाभी को देने से इंकार कर देती है यह आपको आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आखिर क्यों मीत अपने बच्चे को सुनैना भाभी को देने से इंकार कर देती है या देखने के लिए हमारे आर्टिकल्स को पढ़ते रहिए और लाइक करते रहिए ।

Leave a Comment

Kundali bhagya Promo | Kundali bhagya Leap Kundali bhagya Upcoming Twists 5 Big reveals