मीत सीरियल के आने वाले इस एपिसोड में आपको एक नया ट्विस्ट दिखाया जाएगा जैसा कि अभी तक मीत अपने पति मीत अहलावत को बचाने के लिए नीलम से लड़की रहती है और अंत में अपने प्यार और विश्वास से अपने पति को मौत के मुंह से भी बाहर खींच लाती है । और उस पागल लड़की नीलम / लैला से अपने पूरे परिवार को बचाती है ।
और अब इस शो में आने वाला नया ट्विस्ट देखने में काफी दिलचस्प होगा क्योंकि इस एपिसोड में रागिनी ईशानी और अपने रिश्ते की सच्चाई का खुलासा पूरे परिवार के सामने करेगी ईशानी के पिता का नाम इस एपिसोड में आप सभी को देखने को मिलेगा ।
आने वाले एपिसोड में आपको या दिखाया जाएगा कि किस तरह से अखबार में छपी खबर को देखकर राम बहुत तेज तेज से गुस्सा होकर रागनी को बुलाता है और राम के तेज आवाज को सुनकर घर के सभी सदस्य नीचे हॉल में इकट्ठा हो जाते हैं । रागिनी भी राम के पास हॉल में पहुंच जाती है और राम से शांत रहने के लिए कहती है तभी राम अहलावत रागिनी पर बहुत तेज तेज गुस्सा करता है और कहता है कि तुम अपने बुरे कर्मों को छिपाने के लिए मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रही हो । अब दुनिया मेरे ऊपर उंगली उठाएगी । यह सब तुम मेरे साथ ऐसे कर सकती हो ।
रागिनी राम से शांत रहने के लिए कहती है और कहती है कि क्या बात हुई है तुम क्या कहना चाह रहे हो मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा है । तभी राम अहलावत अखबार में छपी हुई खबर रागिनी और बाकी घर वालों को दिखाता है ।जिसमें यह लिखा होता है कि राम अहलावत ईशानी के सौतेले पिता है , राम अहलावत कहते हैं कि तुमने बुरा कर्म किया है । और उस बुरे कर्मों को छुपाने के लिए तुम मेरे नाम का इस्तेमाल कर रही हो । इस खबर को तुमने अखबार में छपवा कर अच्छा नहीं किया है । तुम ऐसा कैसे कर सकती हो । रागिनी चुपचाप बिना कुछ कहे राम सारी बातों को सुनती रहती है , वह कोई भी भी जवाब नहीं दे पा रही है ।
राम अहलावत कहते हैं कि मैंने ऐसा नहीं सोचा था कि मेरी पत्नी रागनी मेरे साथ ऐसा करेगी । वह इतना घिनौना काम कभी कर सकती है । आज तुमने जो मेरे साथ किया है उसकी वजह से मैं पूरे घर वालों के सामने कितना शर्मिंदा हो गया हूं मैं तुम्हें नहीं बता सकता । मैं किसीसे नजरें भी नहीं मिला सकता । और आज मैंने फैसला ले लिया है कि , यह लड़की ईशानी अब हमारे घर में नहीं रहेगी ।
मैं इस लड़की को अभी के अभी घर से बाहर निकाल कर फेंक दूंगा। तभी ईशानी राम कहती है कि बस बहुत बोल लिया आपने । और बहुत कुछ सुन लिया हमने लेकिन अब और एक शब्द भी नहीं । आप आप कुछ भी नहीं बोलेंगे आप मुझे इतना कैसे सुना सकते हैं । और आप होते कौन हैं हमको ऐसा बोलने वाले मैं आपकी एक भी बात नहीं सुनूंगी
तभी मीत हुड्डा राम से कहती है कि थोड़ा शांति से काम लीजिए इतना गुस्सा किसी भी रिश्ते को बिगाड़ देगा । और चाचा जी, चाची जी हमेशा चाहे जितने मुश्किल से मुश्किल वक्त हो पर इस परिवार में रिश्तो की डोर को कभी कमजोर नहीं होने दी हैं । तो इनकी चुप रहने की वजह के पीछे कोई ना कोई बहुत बड़ा कारण जरूर होगा ।
उसको समझने की कोशिश कीजिए । यह पता करने की कोशिश कीजिए कि आखिर ऐसी कौन सी वजह है जिसकी वजह से चाची जी चुपचाप इतना सब कुछ सुन रही है । और बर्दाश्त कर रही हैं , तभी रागिनी सबके सामने कहती है कि हां एक बहुत बड़ी वजह है जिसकी वजह से मैंने कभी परिवार में किसी को सच नहीं बताया । पर मैं आप सबको या सच बता दूंगी।मीत शो के अगले एपिसोड में आपको या दिखाया जाएगा कि आखिर ऐसी कौन सी वजह है , जिसकी वजह से रागिनी ने ईशानी का सच पूरे परिवार से छुपाया ।
इस एपिसोड के नए ट्विस्ट को देखने के लिए आप हमारी आर्टिकल को पढ़ते रहिए । और कैसी लगी हमारी आज की याद नहीं आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए ।