
कुंडली भाग्य शो के इस एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि प्रीता ऋषभ को बचाने के लिए अर्जुन से किस तरह का बहस करेगी । ऋषभ और अंजली का केस अदालत में चल रहा है । अंजलि पूरी अदालत के सामने यह बताती है , कि ऋषभ ने उसके साथ छेड़छाड़ कैसे की है पर ऋषभ अपने बारे में यह गंदा शब्द सुनकर बहुत ही दुखी होता है । वह अपने आप में शर्मिंदगी महसूस करता है और अंदर से टूटता जाता है पर प्रीता और उसका पूरा परिवार जानता है कि ऋषभ कभी ऐसा कर ही नहीं सकता है ।
और प्रीता अपने आपको भरोसा दिलाती है कि भगवान सच का साथ हमेशा देते हैं । वह झूठो का साथ कभी नहीं देते । और ऋषभ जी एकदम सच्ची और नेक इंसान है तो भगवान उन्हें कभी निराश नहीं होने देगा ।

एक तरफ जहां पूरा लूथरा परिवार अंजलि को और अर्जुन सूर्यवंशी को इतना प्यार करता था अपने घर में अपने बच्चों की तरह मानते थे वहीं दूसरी तरफ पूरा लूथरा परिवार अंजलि को गुस्से से और नफरत की नजरों से देखते हैं क्योंकि अंजलि ने उनकी इतने ईमानदार और नेक बेटे पर इतना घटिया इल्जाम जो लगाया है करीना भरी अदालत में अंजलि पर गुस्से से चिल्लाती है और कहती है कि मेरे रिशब बेटे पर इतना गंदा इल्जाम लगाने से पहले तुम्हें शर्म नहीं आती। ऋषभ सबके सामने और पूरे परिवार के सामने अपने आप पर इतना गंदा इल्जाम लगती हुए देखकर अपने आप में बहुत शर्मिंदगी महसूस करता है और किस तरह से सच को साबित कर दे। वह समझ नहीं पा रहा है ।
जहां एक तरफ अंजलि अर्जुन के लिए ऋषभ पर इतना घटिया इल्जाम लगा रही है वही अर्जुन सूर्यवंशी को यह बात नहीं समझ आ रही है कि उनका भाई ऋषभ लूथरा ऐसा कैसे कर सकता है अर्जुन ना तो अंजलि की बातों को झूठा साबित कर पा रहा है और ना ही अपने भाई ऋषभ लूथरा पर इल्जाम रखते हुए देख पा रहा है क्योंकि उसे पता है कि उसका भाई कितना सच्चा और नेक दिल इंसान है पर अपने साथ हुए कुछ हादसों को याद करके वह कुछ भी नहीं कर पा रहा है ।
अर्जुन सूर्यवंशी सच का पता लगाने के लिए अंजलि के फॉर्म हाउस पर पहुंच जाता है वहीं पर अंजलि की वह न
नौकरानी अर्जुन को मिलती है जो अंजलि के फार्म हाउस पर काम करती है । वह अर्जुन को चाय देने आती है तभी अर्जुन सूर्यवंशी उसे अपने पास बैठ आता है । और उससे कई सारे सवाल करते हैं इसका जवाब वह नौकरानी नहीं दे पाती है और अर्जुन के पूछे हुए सवालों पर बहुत बार टाल जाती है । अर्जुन की एक भी सवाल का जवाब वह नौकरानी नहीं दे पाती है । अर्जुन के पूछे हुए सवालों को बार-बार टाल देती है । अर्जुन अंजलि द्वारा ऋषभ पर लगाए गए इल्जाम को सुनकर बहुत क्रोधित होता है , और सच का पता लगाने का फैसला करता है ।
जब अर्जुन नौकरानी के जवाब से सहमत नहीं होता है तो वह उस फार्महाउस पर लगे हुए सीसीटीवी वीडियोस को देखता है जिसमें अंजलि लड़खड़ाते हुए कार से नीचे उतरती है और ऋषभ उसकी मदद के लिए कार से नीचे उतरता है अर्जुन उस वीडियोस में और कुछ देखकर चौक गया इधर अदालत मैं जज का फैसला सुनाने का समय हो गया है और जज ऋषभ को फैसला सुनाने वाला होता है कि पीछे से अर्जुन सूर्यवंशी आकर उन्हें रोक देता है सभी लोग पीछे घूम कर देखने लगते हैं जबकि अर्जुन सिर्फ अंजलि को घूरतें रहते हैं।
अर्जुन सूर्यवंशी की बात सुनकर अंजलि चौक जाती है वह डर जाती है आने वाले एपिसोड में आपको एक नया ट्विस्ट दिखाया जाएगा । क्या अर्जुन सूर्यवंशी को सच का पता चल गया है । सीसीटीवी फोटो से और वीडियो से ऋषभ की बेगुनाही साबित हो जाएगी या फिर अंजलि कोई नया खेल खेल जाएगी ।
आने वाले एपिसोड नये ट्विस्ट को देखने के लिए आप हमारे रोज के अपडेट को पढ़ते रहिए मिलते हैं आपसे कुंडली भाग्य के नेक्स्ट आर्टिकल में नये ट्विस्ट के साथ धन्यवाद ।