
जैसा कि आप कुंडली भाग्य शो के इससे पहले एपिसोड में आपने देखा ही होगा कि राखी को तो पूरा यकीन ही हो गया है कि अर्जुन कि उसका बेटा करण है उसको कुछ ऐसे सबूत मिलते हैं इससे उसकी मां की ममता यह साबित कर देती है कि अर्जुन ही करण है और बाकी घर वाले यकीन नहीं कर पा रहे हैं की अर्जुन ही उनका बेटा करण है । राखी लूथरा के मां की ममता को देखकर और अर्जुन ही करण है यह सुनकर पूरे घरवाले चौक जाते हैं । तभी वहां पर अर्जुन राखी लूथरा का सूटकेस लेकर उनके घर आता है । अर्जुन को लूथरा परिवार का हर सदस्य करण के रूप में देखने की कोशिश करता है । तभी करण का पिता महेश लूथरा आगे आता है और अर्जुन से उसके माता-पिता का नाम पूछता है।

अर्जुन अचानक अपने मां-बाप के नाम को पूछे जाने पर चौक जाता है और प्रीता भी अर्जुन को आश्चर्य से देखती है। तभी अर्जुन महेश लूथरा से पूछता है कि वह अचानक ऐसा सवाल क्यों पूछ रहे हैं जबकि वह तो उनके घर में इतने दिन से आता जाता रहता है । महेश घर के सभी सदस्यों को देखता है और कहता है कि मैंने अर्जुन से एक सीधा सा सवाल किया है , इसका जवाब देने में इसे कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए । अपना सूटकेस अर्जुन के हाथ से लेकर अर्जुन इमो पर महेश लूथरा दरवाजा बंद कर देता है और राखी को आश्चर्य भरी निगाहों से देखता है ।
इधर दूसरी तरफ ऋषभ लूथरा के घर न लौटने की वजह से पूरा लूथरा परिवार चिंतित भी है कि आखिर उनका बेटा ऋषभ कहां है और अभी तक घर वापस क्यों नहीं आया है अर्जुन ही करण है इसका विश्वास कोई नहीं करता है और इस बात को लेकर राखी बहुत दुखी होती है वह करण के करीब जाने की कोशिश करती है पर महेश लूथरा उसे जबरदस्ती अंदर ले आता है ।

तभी प्रीता सूटकेस वापस करने और काव्या की जान बचाने के लिए अर्जुन को धन्यवाद देने घर से बाहर आती है । प्रीता को देखते ही अर्जुन की भावनाएं बहक जाती हैं और वह जैसे ही पिता को के सामने देखता है उसके दिल की धड़कने बहुत तेज हो जाती हैं ।
पिछले दिनों अर्जुन ने लूथरा को जो तकलीफ दी है जब लूथरा परिवार में कोई उसे याद करता है तो उसका दिल उन्हें करण मानने से इंकार कर देता है क्योंकि उनका करण बहुत ही सच्चे दिल का था वह कभी किसी को कोई तकलीफ नहीं पहुंचाता था और अर्जुन ने तो सारी हदें ही पार कर दी थी इतना सब कुछ होने के बाद भी राखी लूथरा जोकि करण की मां है उसे पूरा यकीन हो गया है कोई माने या ना माने पर अर्जुन ही मेरा करण है । राखी लूथरा की मां की ममता और उसका दृढ़ विश्वास सबके सामने यह कैसे साबित कर पाएगा की अर्जुन ही उसका बेटा करण है ।
राखी की दिल में लगी हुई इस भावना को देखकर पिता भावुक को जाती है और वह सृष्टि से कहती है कि एक मां की ममता कभी झूठी नहीं हो सकती हमको इसका पता लगाना ही होगा कहीं यह भी अर्जुन की कोई नई चाल तो नहीं । वह सच का पता लगाकर रहेंगी अर्जुन की सच्चाई क्या है या सबके सामने लाकर रहेंगे और प्रीता और सृष्टि अर्जुन का सच सामने लाने के लिए एक मिशन बनाते हैं । प्रीता और सृष्टि सरदार के रूप में अपना वेश बदलकर अंजलि और अर्जुन की सच्चाई का पता लगाने जाएंगे। आने वाले एपिसोड में आपको या दिखाया जाएगा की प्रीता और सृष्टि करण को लूथरा परिवार के सामने कैसे वापस लेकर आती है या देखने के लिए आप कुंडली भाग्य की सभी आर्टिकल को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की या नयी आर्टिकल हमें ईशानी नेटवर्क पर कमेंट करके जरूर बताइए ।