
कुमकुम भाग्य शो के इससे पहले एपिसोड में आपको दिखाया जा चुका है कि किस तरह से रणबीर गुंडों से सब को बचाता है और मीहिका को बचाने के लिए रणबीर और प्राची अपनी जान की परवाह तक नहीं करते हैं । वह लोग रणवीर पर बहुत हंसते हैं पर फिर भी रणवीर हार ना मान कर वहां से सब को लेकर बाहर निकलने की योजना बनाता ही रहता है ।
अपने बनाए हुए योजना में सफल होकर किसी भी तरह रणबीर वहां से प्राची आर्यन सहाना रिया और मिहिका को लेकर निकलने में कामयाब हो जाता है ।
वह गुंडे उन लोगों को पकड़ने के लिए उनका पीछा करते हैं पर वह लोग अपनी सूझबूझ और समझदारी से वहां से भागने में सफल हो जाते हैं ।

आने वाले एपिसोड में आप को दिखाया जाएगा कि किस तरह से रणबीर प्राची सहाना आर्यन और रिया सबको बचाकर लेकर अपने घर पहुंचता है । घर आने पर ही आलिया और पल्लवी घर पर हो रहे शादी के समारोह को बीच में छोड़कर जाने के लिए दोषी ठहराया और हमेशा की तरह पल्लवी और आलिया ने मिलकर प्राची को ही खूब खरी-खोटी सुनाई । पल्लवी ने कहा की प्राची से उम्मीद भी नहीं की जा सकती है कि यह कोई काम पूरा कर पाएगी । यह बहुत ही गैर जिम्मेदार लड़की है आलिया ने भी साथ ही साथ प्राची को खूब सुनाया ।
रणवीर हमेशा की तरह प्राची के साइड लेता है और अपनी मां पल्लवी के अगेंस्ट बोलता है और अपनी मॉम से कहता है कि प्राची के बारे में कुछ उल्टा सीधा नहीं बोल सकते हैं आपको यह सब बोलना शोभा नहीं देता है।पल्लवी को इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता है , और वह प्राची को उल्टा सीधा बोलती ही रहती है ।
तभी रणबीर आलिया पल्लवी और पूरे घर वालों के सामने खुलासा करता है कि प्राची की कोई गलती नहीं है और वह बिल्कुल भी गैस जिम्मेदार नहीं है बल्कि उसने बहुत ही खतरनाक गुंडों का सामना किया है।
उन गुंडों का सामना करके प्राची उन गुंडों के चंगुल से रिया और मिहिका की जान बचाई है। गुंडों का सामना करने के लिए और रिया और मिहिका की जान बचाने के लिए प्राची समारोह बीच में छोड़कर गई । तभी मिहिका के ऊपर पीछे से एक गुंडा आकर बंदूक डालता है , जिसे देखकर मिहिका बहुत डर जाती है और सहम जाती है । आने वाले एपिसोड में आपको या दिखाया जाएगा कि मिहिका के ऊपर बंदूक रखने वाला आदमी कौन है ? और आखिर क्यों या आदमी मीहिका प्राची के जान के पीछे पड़ा हुआ है ?
उधर रणवीर प्राची पर खूब गुस्सा करता है , और कहता हैं कि यदि तुम्हें कुछ हो जाता तो मेरा क्या होता ,कभी सोचा है तुमने । प्राची उसे समझाती है कि ज्योतिबा ऐसा ना करती हरिया और मीका को बचाना मुश्किल था । पर क्या रिया आलिया के साथ मिलकर ऐसा खेल खेलेगी , किसी को अंदेशा हो सकता है ।
रिया और आलिया का खेला हुआ यह घटिया खेल कब तक ऐसे ही चलता रहेगा क्या अब मीहिका की जान के पीछे पड़े हुए आदमी का सच सामने आ जाएगा । और रिया और आलिया का पर्दाफाश हो पाएगा । कुमकुम भाग्य के इस एपिसोड में नए ट्विस्ट को देखने के लिए आप हमारे आगे की अपडेट को पढ़ते रहिए। और कैसी लगी हमारी आज की यह आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए ।