
कलर्स टीवी पर इससे पहले दिखाया गया बैरिस्टर बाबू सीजन वन का शो जो कलर्स टीवी पर हिट रहा है वही या अपने सीजन टू को लेकर आ गया है पहले इस शो का नाम बैरिस्टर बाबू सीजन टू होने वाला था पर इसका नाम हटाकर दुर्गा और चारू रखा गया । अब इस शो को दुर्गा और चारू के नाम से जल्द ही कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा ।
कलर्स टीवी के इस नए शो के निर्माता शशी मित्तल एवं सुमित मित्तल जी हैं । वह जल्द ही इस शो को कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट करने वाले हैं ।
इस टीवी शो के कहानी के अंदर बोंदिता और अनिरुद्ध की बेटियों की कहानी दिखाइ जाएगी । इस टीवी शो के दुर्गा और चारू सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने के लिए कृष्ण चौहान वैष्णवी प्रजापति और
और्रा भटनागर बडौनी को चुना गया है ।

और्रा भटनागर बडौनी जिन्होंने बैरिस्टर बाबू सीजन 1 में वंदिता की भूमिका निभाई और अपने इस भूमिका से वह काफी फेमस भी हो चुकी हैं । अब वह फिर से एक बार कलर्स टीवी पर वापसी करने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रही है । यहां अनिरुद्ध वंदिता की बेटियों का शो दिखाया जाएगा प्रोमो से ऐसा पता चला है कि अनिरुद्ध और बोंदिता अब इस दुनिया में नहीं रहे उनकी बेटियों की कहानी पर आधारित यह शो टेलीकास्ट किया जा रहा है ।
दोनों बहने बचपन से ही अपनी कहानी के नए-नए मोड़ लेकर इस शो में नयी नयी कहानियां लेकर आती रहेंगी ।
बैरिस्टर बाबू सीजन वन टीवी शो अपने अनेक कलाकारों के साथ साथ अपनी कहानी के साथ अपने लोकप्रिय कलर्स टीवी शो के पसंदीदा लोगों में बहुत ही प्रसिद्ध हुआ है और अब या बैरिस्टर बाबू सीजन टू उर्फ दुर्गा और चारू शो लोगों के बीच काफी दिलचस्प कहानी लेकर आने वाला है ।

इस शो में बैरिस्टर बाबू सीजन वन से अनेक कलाकार भी चुने गए हैं। और्रा भटनागर बडौनी तो आ ही रही है , आपने नए किरदार के साथ उनके साथ साथ और भी लोग है जो दुर्गा और चारू शो के लिए चुने गए हैं ।
ज्योति मुखर्जी जो की रानी मुखर्जी की भाभी है , इनको भी दुर्गा और चारु के एक अहम किरदार के रूप में चुना गया है यह पहले तेरा मेरा साथ रहे में एक अहम किरदार की भूमिका निभा चुकी है । बैरिस्टर बाबू सीजन वन के शो में अनिरुद्ध के पिता का किरदार निभाते हुए चंदन आनंद और उनके काकाश्री का किरदार निभाते हुए ऋषि खुराना को भी इस सीजन टू में चुना गया है। ऋषि खुराना और चंदन आनंद भी इस शो में वापसी कर रहे हैं।
और्रा भटनागर बडौनी ने जल्द में ही बताया कि वह इस शो को लेकर बहुत एक्साइटेड है बैरिस्टर बाबू सीजन वन मैं बोंदिता का रोल करके उनके कैरियर की एक नई शुरुआत हुई थी वहीं दूसरी तरफ फिर से कलर्स टीवी शो पर वंदिता की बड़ी बेटी के रूप में किरदार को निभाते हुए उन्हें बहुत खुशी मिल रही है । और्रा भटनागर बडौनी वैष्णवी प्रजापति के साथ बहनों का रोल करने के लिए बहुत एक्साइटिड दिख रही है । बैरिस्टर बाबू के दर्शकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है , तो आप लोग कितने एक्साइटेड हैं बैरिस्टर बाबू की सीजन टू को फिर से कलर्स टीवी पर एक नए रूप के साथ को देखने के लिए हमें कमेंट करके जरूर बताइए ।