इससे पहले एपिसोड में आपको दिखाया जा चुका होगा कि अथर्व किस तरह से चीनी की भावनाओं पर तक कर लेता है,
अथर्व सोचता है कि इमली को धोखा नहीं दे सकता है क्योंकि वह बहुत ही नेक और सच्चे दिल की लड़की है परवाह किसी भी कीमत पर इमली से शादी नहीं कर सकता है । उसी समय किया आकाश से कहती है कि यदि अथर्व इमली से शादी नहीं करेगा तो यह रुद्र के प्रतिष्ठान का अपमान होगा । उधर दूसरी तरफ चीनी की पसंद अथर्व नहीं बल्कि जतिन है इस बात से अर्पिता और सुंदर बहुत ही चिंतित हैं कि कैसे और क्या अथर्व से कहेंगे ।
आने वाले एपिसोड में आपको या दिखाया जाने वाला है कि दशहरा समारोह की तैयारी चलती रहती है तभी रूद्र यह निश्चित करता है कि दशहरा बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा इसकी तैयारियां बहुत खास तरीके से होनी चाहिए । किया और आकाश भी रूद्र की दशहरा महोत्सव की तैयारी में मदद करते हुए दिखाई देते हैं ।
आने वाले एपिसोड में राठौर परिवार दशहरा महोत्सव का आनंद लेनेऔर दशहरा के शुभ अवसर पर रुद्र के घर जाने वाले हैं , अथर्व अपने कमरे में तैयार हो रहा होता है उसी समय वाह चीनी को से प्यार करने का इजहार करने और इमली को सच बताने का फैसला करता है और यह भी फैसला करता है कि वह अपनी सगाई इमली से तोड़ देगा ।
क्या अथर्व सच में चीनी से शादी कर लेगा और इमली को भूल जाएगा क्या इमली अथर्व से दूर हो पाएगी ।
वहीं दूसरी ओर राठौर परिवार जतिन के परिवार से मिलता है और उनका स्वागत करता है जतिन चीनी को देखकर मुस्कुराता है पर चीनी उसे अनदेखा कर देती है और उससे मजाक भरे शब्दों में नमस्ते कहकर उसकी बातों को नजरअंदाज करती फिरती है आपको आने वाले एपिसोड में या देखने को मिलेगा की आखिर चीनी क्या चाहती है क्या वह जतिन से शादी करना चाहती है या अथर्व के प्रस्ताव को स्वीकार करना चाहती है ।
एपिसोड में आने वाला नया ट्विस्ट यह है कि किया और चीनी दोनों एक दूसरे से मिलते हैं और दोनों एक दूसरे को फिर से तानो भरी बातों में बात करते हैं, किया चीनी को बगीचे में खड़ा रावण का पुतला दिखाती है जिसकी और अपने व्यक्तित्व से तुलना करती है और चीनी उस पुतले को देख कर बहुत तेजी से मुस्कुराती है ।
क्या अथर्व चीनी से अपने प्यार का इजहार कर पाएगा क्या अथर्व इमली से अपने शादी का रिश्ता तोड़ पाएगा क्या होगा जतिन और चीनी के रिश्ते का राठौर परिवार अथर्व और चीनी के रिश्ते को स्वीकार कर पाएगा, जानने के लिए हमारे नए अपडेट को ईशानी नेटवर्क पर पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए