
आपको पहले एपिसोड में दिखाया जा चुका है कि ऋषि की बेल किस तरह से लक्ष्मी और उसके बाबूजी करवाते हैं दादी जब लक्ष्मी की तारीफ करती है तो नीलम ओबरॉय कहती हैं कि लक्ष्मी की वजह से कुछ भी नहीं हुआ है उसकी वजह से सिर्फ और सिर्फ ऋषि जेल गया था यह सब कुछ इसी की बेल और इस घर की खुशियां अगर कोई वापस लेकर आया है तो वह ऋषि के बाबूजी असली गुनहगार की पेनड्राइव मिलने वाली होती है कि मलिश्का परविंदर के साथ मिलकर फिर से कोई नया गेम खेल देती है लक्ष्मी और ऋषि का बेगुनाह साबित होंगे मलिश्का का सच ऋषि के सामने आते आते रह जाता है जब इस शो में मलिश्का का सच सबके सामने आएगा तो यह सीन देखने वाला होगा ।

आपको दिखाया जाएगा कि ऋषि और लक्ष्मी तो एक दूसरे के करीब आते ही हैं पर साथ-साथ शालू और आयुष की नज़दीकियां बढ़ती हैं जैसे पहले आयुष और शालू में झगड़े होते रहते थे तो शालू उसे जला समझ कर भूल जाती थी । पर अब आयुष की कोई भी बात उसे शर्म से पानी पानी कर देती है आयुष जब उसे नजर भर कर देखता है तो वह थम सी जाती है इन दोनों के बीच में प्यार बढ़ता ही जा रहा है पर दोनों ही अपने इस प्यार से अनजान है इनका रिश्ता अब आने वाले एपिसोड में दोस्ती से कहीं बढ़कर दिखाया जाएगा ।
शालू ओबरॉय मेंशन में ऋषि की जेल से वापसी देखने के लिए रुकी रहती है और जब वह किचन में एक गिलास पानी लेने के लिए जाती है तो नीलम ओबेरॉय उसे बहुत डांटते है और उस घर में नीलम ओबरॉय और करिश्मा तो कोई भी मौका नहीं छोड़ती है शालू को नीचा दिखाने का यहां तक कि उसे सोनिया भी पसंद नहीं करती है पर क्या होगा जब आयुष और शालू के इस दोस्ती से आगे के रिश्ते के बारे में आयुष कि मॉम करिश्मा को पता चलेगा ।

मलिश्का हर बार की तरह ओबरॉय मेंशन में बिना किसी निमंत्रण के आ जाती है और शालू उसे अतिथि देवो भावा कहकर चिढाती है , शालू कहती है कि मलिश्का तो इस ओबरॉय मेंशन में एक घर की ऐसी मेहमान बन कर रह गई है जिसका जाने का इंतजार कर के सभी सदस्यों को रहता है । शालू मलिश्का की बेइज्जती करती है , आज मलिश्का इस बात से बहुत ही गुस्सा हो जाती है और वह अपनी इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए शालू से बदला लेने की योजना बनाने लगती है जिसमें सोनिया उसकी पूरी तरह से मदद करती है ।
आपको आने वाले एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि मलिश्का शालू से बदला लेने के लिए किस तरह से योजना बनाती है और सोनिया उसकी किस किस तरह से मदद करेगी यह दोनों मिलकर फिर से कौन सी नई खिचड़ी पकाने वाले हैं क्या शालू मलिश्का के इस गंदे खेल को अंजाम दे पाएगी उसकी बनाए हुए षड्यंत्र को चकमा दे पाएगी अपनी चालाक बुद्धि से और सच्चाई से क्या शालू मलिश्का का सामना कर पाएगी आने वाले एपिसोड में आपको नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा और कैसा लगा हमारा यह नया अपडेट हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
और आगे की अपडेट हमारे ईशानी नेटवर्क पर पढते रहिये