Bhagya Lakshmi : Lakshmi Ayush found CCTV footage Rishi In Jail

आपको पहले एपिसोड में दिखाया जा चुका है कि मलिश्का अपनी सच्चाई सामने आने से कैसे डर जाती है और वह ऋषि को पाने के लिए और अपना सच छुपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है बलविंदर के साथ मिलकर उसने जो घिनौना खेल खेला है उसका खामियाजा तो आप उसे भुगतना ही पड़ेगा बलविंदर को अपने मुंह लगाकर मलिश्का ने बहुत बड़ी गलती की है बंदर भी ऐसा आदमी नहीं है कि उसे ऐसे ही छोड़ देगा जब तक मलिश्का उसके मुंह में पैसे भर्ती रहेगी तब तक बलविंदर का मुंह बंद रहेगा । मलिश्का अपना सच छुपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है मलिश्का इतना क्यों डर रही है क्या उसका सच सबके सामने आने वाला है क्या उसे इस बात का डर है कि लक्ष्मी उसका सच सबके सामने लाकर ही रहेगी ।

ऋषि को बचाने के लिए लक्ष्मी किसी भी हद तक जा सकती है वह ऐसे ही चुपचाप नहीं बैठेगी वाह सच का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रही है एक तरफ ऋषि का ध्यान रखते हुए तो दूसरी तरफ वाह उस होटल के सेफ मुकेश से मिलने जाती है इसको मलिश्का ने पैसे देकर चुप करवाया था और जिस ने कोर्ट में जाकर लक्ष्मी के खिलाफ गवाही दी थी उसी सेफ से मिलने लक्ष्मी और आयुष एक साथ जाते हैं मुकेश बहुत डरा रहता है वह सच बताना तो चाहता है पर मलिश्का और डैड की धमकियों से डर कर वह कुछ नहीं बोल पाता है। लक्ष्मी को यह शक हो जाता है कि हो ना हो मुकेश को जरूर ऐसी कोई बात पता है जिससे ऋषि बेगुनाह साबित हो सकता है और उसके होटल की और परिवार की इज्जत भी बच सकती है ।

लक्ष्मी और आयुष दोनों मिलकर मुकेश को बहुत कन्वेंस करने की कोशिश करते हैं कि वह सच बता दे पर मुकेश डर से कुछ नहीं बोल पाता है क्योंकि मलिश्का के डैड वहीं मौजूद होते हैं । इससे पहले कि वह कुछ बोलता मलिश्का के डैड वहां आ जाते हैं और मुकेश को आगाह करते हैं कि यदि तुमने सच बताया तो तुम भी फंसोगे । यदि मेरी बेटी का नाम आया तो तुम्हारा भी नाम जरूर आएगा। लक्ष्मी को यह लगता है कि आयुष लक्ष्मी मुकेश के अलावा कोई और भी है जो वहां पर मौजूद है वह दोनों ढूंढने की कोशिश करते हैं पर तब तक वहां से वह इंसान गायब हो जाता है ।
लक्ष्मी का सच यकीन में बदल जाता है कि हो ना हो कुछ बहुत ही बड़ा ऐसा हुआ है जो हम सब से छुपा हुआ है और कोई इंसान है जो चाहता है कि सच सामने ना आए ।

लक्ष्मी आयुष को बताती है की हम इस होटल की सीसीटीवी फोटोस से या पता लगा सकते हैं कि यहां और कौन आया था कौन है जो मुकेश से मिलने आया था ऐसा कौन सा इंसान है जो यह चाहता है कि मुकेश सच ना बोले या फिर उसे झूठ बोलने पर मजबूर कर रहा है। लक्ष्मी के आईडिया से आयुष खुश होता है और दोनों सीसीटीवी फुटेज देखने जाते हैं उधर शालू मलिश्का और बलविंदर को एक साथ देख लेती है क्या यह इत्तेफाक है या फिर कुदरत का कोई करिश्मा इन मलिश्का और बलविंदर को शालू ने एक साथ देखा क्या इन दोनों को एक साथ देख कर कोई अंदाजा लगा सकता है कि यह दोनों एक साथ क्यों मिले हुए हैं ।

भाग्यलक्ष्मी के इस आने वाले नए एपिसोड में आपको यह देखने को मिलेगा की क्या लक्ष्मी मलिश्का का पर्दाफाश कर पाएगी या मलिश्का और बलविंदर एक साथ मिलकर फिर से कोई नया गेम खेलेंगे जिस में फंसेगी लक्ष्मी । या फिर अब मलिश्का का खेल खत्म हो जाएगा उसकी सच्चाई पूरे घर वालों के सामने आ जाएगी । नये ऐपिसोड में आने वाला है नया ट्विस्ट इस आने वाले नए ट्विस्ट को देखने के लिए हमारे अपडेट्स को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की भाग्यलक्ष्मी शो की यह आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताइए ।

Leave a Comment

Kundali bhagya Promo | Kundali bhagya Leap Kundali bhagya Upcoming Twists 5 Big reveals