जैसा कि आपने इससे पहले एपिसोड में देखा ही होगा कि पंछी के नदी में गिरने के बाद सभी लोग यही सच मान लेते हैं कि रणवीर और प्राची की बेटी पंछी अब इस दुनिया में नहीं है और पंछी की उम्र की दूसरी लड़कियों में रणबीर अपनी बेटी को ढूंढता है तो वहीं दूसरी तरफ प्राची भी दूसरी बच्ची में अपनी बेटी पंछी को देखती है और जिंदगी को नए तरीके से जीना शुरु कर देती है जहां कुमकुम भाग्य शो एक नया इतिहास लिख रहा है जिससे रणवीर और प्राची अभी भी खबर है प्राची और रणवीर को या नहीं पता है कि उसकी बेटी पंछी जिंदा है और उसी शहर में है । प्राची और रणवीर एक दूसरे को अपनी बेटी की मौत का कारण समझते हैं पर आने वाली घटना से तो दोनों ही अनजान है ।
25 दिसंबर 2023 के आने वाले एपिसोड में आप सभी को दिखाया जाएगा कि प्राची अपने बीते हुए दिनों को याद करती है और उसे पंछी की बहुत याद आती रहती है वह याद करती है कि उसके सामने कैसे आलिया ने उसकी बेटी पंछी को नदी में फेंक दिया था । अपने आंसुओं को पोछते हुए प्राची कहती है कि वह पंछी की मौत के लिए रणबीर को कभी भी माफ नहीं करेगी और ना ही कभी उसे माफ कर पाएगी । प्राची अपने मन में अपनी बेटी से बात करती रहती है और कहती है कि वह अपनी बेटी को बहुत मिस कर रही है चाहे पूरी दुनिया उसे भूल गई हो और अपनी-अपनी जीवन में बिजी हो गई हो पर प्राची अपनी बेटी पंछी को नहीं भुला पा रही है क्योंकि वह उसका अंश थी ।
तभी रणवीर किसी काम से अपने घर से बाहर जा रहा होता है और वह उस रास्ते से गुजरता है जहां पर खुशी की मा ने फूलों का स्टॉल लगाया है । और अपनी बेटी खुशी से कहती है कि यह सारे फूल नहीं बेंच पाएगी तो तुझे शाम की रोटी खाने को नहीं दूंगी । रणबीर भी अपनी बेटी पंछी को ही याद करता रहता है और कहता है कि मेरी बेटी पंछी की मौत के बाद मेरा जीवन एकदम खाली हो गया है मैंने अपने आंखों के सामने अपनी बेटी की मौत होते हुए देखी है । रणबीर कहता है कि प्राची ने ऐसी ऐसी गलतियां की हैं जिसकी कोई कभी भरपाई नहीं कर सकता है अपनी बेटी पंछी की मौत का कारण रणबीर प्राची को ठहराते हुए प्राची से नफरत करता है और प्राची के बारे में सोचना भी नहीं पसंद करता है ।
तभी अचानक वहां खुशी आ जाती है और रणवीर के हाथों में फूल पकड़ा कर वो वहां से भाग जाती है रणबीर अपनी गाड़ी की मिरर से देखता है तो उसे एक बच्ची भागती हुई नजर आती है। रणवीर या नहीं समझ पाता है कि आखिर उस बच्ची ने रणबीर को या फूल क्यों दिया और अचानक क्यों भाग गई । थोड़ी दूर जाने के बाद खुशी रूकती है और अपने मन में सोचती है कि फूल लेने के बाद रणवीर के चेहरे पर स्माइल आई होगी या नहीं खुशी को ऐसा लगता है कि जैसे उनके साथ उसका दिल का कनेक्शन जुड़ा हो ।
कुमकुम भाग्य शो के आने वाले एपिसोड में आप सभी को या दिखाया जाएगा कि क्या रणबीर और प्राची को यह पता लग पाएगा कि उनकी बेटी पंछी जिंदा है कोई और नहीं बल्कि खुशी ही पंछी है । कुमकुम भाग्य शो के आने वाले एपिसोड में नया ट्विस्ट यह होगा कि क्या पंछी के आने के बाद रणबीर और प्राची फिर से एक हो पाएंगे या फिर कायनात में कोई और कहानी लिखी जाएगी आगे के एपिसोड की जानकारी के लिए आप हमारे रोज के अपडेट को पढ़ते रहिए और कैसी लगी हमारी आज की आर्टिकल में कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद ।