Its all about The King khan : Shahrukh khan

आज हम आपको बताने जा रहे आपके चहीते अभिनता के बारे में जिन्हें आप srk के नाम से जानते जी हा आपके फेवरेट एक्टर शारुखान के जीवन , संपति ,और अवार्ड के बारे में

बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर शारूख खान का जन्म दिल्ली के एक आधार परिवार में 2 नवंबर 1965 को हुआ ।उनके पिता का नाम ताज मोहम्मद खान जो की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक थे। उनकी मां का नाम लतीफ फातिमा थी। उनकी मां एक मजिस्ट्रेट अधिकारी थी।और वो दोनो किराए के घर में रहते थे। शारूख खान की मां एक दक्षिण भारतीय थी, जो की आंध्रप्रदेश से थी और बाद में कर्नाटक में स्थित हो गई थी। उनकी बड़ी बहन का नाम सहनाज लाला रुख खान है। 1981 में जब शारूख खान 15 साल के थे तब उनके पिता की कैंसर की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई । 1991 में उनकी मां की मृत्यु हो गई।


शारूख खान ने सेंट कोलंबो, न्यू दिल्ली से स्कूलिंग की। उन्हें sword of honor खिताब से सम्मानित किया गया,पढ़ाई के आलावा शारूख खेल कूद मैं भी काफी एक्टिव थे जिसके चलते वह हॉकी और फुटबॉल टीम के कप्तान थे।


शारूख खान की पहली फिल्म दीवाना थी जो जून 1992 में रिलीज हुई थी।इसके बाद शारूख खान ने एक के बाद एक हिट फिल्में की जैसे की चमत्कार , राजू बन गया जेंटलमैन, माया मेमसाहब , किंग अंकल , बाजीगर , डर और पहला नशा में कैमियो की भूमिका निभाई।


शारूख खान ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे करने के बाद उनका नाम घर घर में लोकप्रिय हो गया।
उन्होंने कॉलेज की प्रमिका गौरी खान से विवाह किया जिसके चलते उनके दो बेटे और एक बेटी है उनके बेटो का नाम आर्यन खान और अबराम खान और बेटी का नाम सुहाना खान है।


शारूख खान ने उम्मीद, वघेल की दुनिया, महान कर्ज नाम के कई टीवी सीरियल में छोटी भूमिकाएं निभाई। उन्होंने अंग्रेजी भाषा में टीवी फिल्म in which Annie gives it those ones में भी कार्य किया है। शारूख खान की दोहरी भूमिका वाली फिल्म फैन को लोगो को बहुत प्यार मिला।


शारूख खान कई धार्मिक संगढनो से जुड़े हुए है उनमें से एक ” make a wish foundation” एक है।शारूख खान पल्स पोलियों और राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन जैसे कई सरकारी अभियानों के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुने गए और यहीं नहीं उन्होंने unops द्वारा जल आपूर्ति और स्वच्छता सहयोगी परिषद के पहले वैश्विक राजदूत के रूप में प्रतिनिधित्व भी किया है।


शारूख खान कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 3 की मजबानी भी की है।
शारूख खान को महिला सशक्तिकरण, तेजाबी हमले से शिकार और बच्चो के अधिकारों के प्रति कार्य करने के लिए विश्व आर्थिक मंच द्वारा 24वे वार्षिक क्रिस्टल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
शारूख खान का इंग्लैंड में लंदन तुसाद संग्रहालय में मोम का पुतला बनाया गया है।
शारूख खान अपने सिग्नेचर स्टाईल के लिए फेमस है। जिसमें वो अपने दोनो हाथ को हवा में लहराते है।
2018 में शारूख खान श्री देवी के साथ जीरो फिल्म में दिखाई दिए।
अवार्ड
शारूख खान ने 14 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते है।
फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
1994 बाजीगर
1996 दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे
1998 दिल तो पागल है
1999 कुछ कुछ होता है।
2003 देवदास
2005 स्वदेश
2007 चक दे! इंडिया
2011 माय नेम इज़ खान
2005 में भारत सरकार ने उन्हें भारतीय सिनेमा के प्रति उनके योगदान के लिए पदम श्री से सम्मानित किया है।


Shahrukh khan’s Car collection


शारूख खान को लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके पास 14 करोड़ रूपए की कीमत वाली स्पोर्ट्स कार बुगाटी वेरॉन, 2.8 करोड़ रूपए की कीमत वाली मर्सिडीज बेज एस 600 गार्ड और सूडान, चार करोड़ की कीमत वाली बेटेले कॉन्टिनेंटल जीटी, 56 लाख रुपए की कीमत ऑडी ए 6, 4.1 करोड़ रूपए की रॉयल रॉयस कूप , 1.3 करोड़ रुपए वाली बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज , दो करोड़ रुपए वाली बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और 2.6 करोड़ रूपए की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू कर है ।


किंग खान के पास हार्ले डेविडसन डायना स्ट्रीट बॉब लग्जरियस बाइक है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है। वही शारूख खान के पास 3.8 करोड़ रुपए की कीमत वाली लग्जरियस कस्टमाइज वैनिटी वैन भी है।
शारूख खान अपनी ज्यादातर कमाई फिल्मों , विज्ञापन, सोशल मीडिया, ब्रांड प्रमोशन , शो होस्ट करके करते है । इसके अलावा शारूख खान आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पार्टनर भी है , और इस टीम की कीमत लगभग 525 करोड़ रूपए है।


शारूख खान के पास कई महंगी घड़ियां भी है। उनके पास 2.5 लाख रूपए की कीमत वाली टैग कैलबर रिस्ट वॉच।


शारूख खान के पास कई घर है और सब काफी आलीशान है। किंग खान के पास लंदन में एक बेहद आलीशान घर है, जिसे उन्होंने साल 2009 में खरीदा था। वही इस घर की कीमत लगभग 172 करोड़ रुपए है। उनके पास दुबई के पाम जुमेराह में एक लग्जरी विला है , जो 14 हजार स्क्वायर फीट में है और इनकी 24 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसके अलावा शारूख खान के पास मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान बंगला है, जिसका नाम मन्नत है, जिसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए है। इनकी कुल संपत्ति की बात करे तो वो लगभग 4260 करोड़ रूपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक है।

तो ये थी कुछ खास बातें आपकी फेवरेट शारूख खान के बारे में तो आपको मिलेंगे एक नए आर्टिकल को लेकर तो कैसी लगी अपडेट कमेंट करके जरूर बता दीजिएगा मिलते हैं आपको नेक्स्ट आर्टिकल में

Leave a Comment

Kundali bhagya Promo | Kundali bhagya Leap Kundali bhagya Upcoming Twists 5 Big reveals