2021 खत्म होते होते आप सभी के लिए कई सारे नए टीवी सीरियल्स देकर जाएगा ।कई सारे ऐसे सीरियल है जो के बोहत जल्द आप सभी को टीवी स्क्रीन्स पर देखने को मिलेंगे। उन्हीं में से कुछ सीरियल की लिस्ट हम आप सभी के लिए लाये है ।
1.ससुराल गेंदा फूल:- स्टार भारत पर बहुत ही जल्दी ससुराल गेंदा फूल 2।पिछले सीजन में जय सोनी और रघनी खन्ना की जोड़ी काफी हिट रही थी जिसके बाद ये सब वापस आ रहे आप सभी को एंटरटेन करने।लेकिन इस बार आपको रघनी के किरदार में शगुन शर्मा देखने को मिलने वाली है । आप सभी को देखने को मिलेगा की राघानी के किरदार की मौत हो चुकी है। जिसके गम से जय अब तक उभर नहीं पाया है लेकिन उसको सुहाना से करा हुआ वादा भी याद है की वो दूसरी शादी करेगा। तो अब जय क्या करेगा ये देखना काफी ज़ायदा दिलचस्प रहने वाला है। शो आप सभी को 7 December 2021से रात 8:00pm देखने को मिलने वाला है।
2.इस मोड़ से जाते है:- Zee TV. पर ये शो आप सभी को दिसंबर में देखने को मिलने वाला है जिसमे की मैं लीड में आप सभी को हितेश भारद्वाज और अक्षिता मुद्गल देखने को मिलने वाली है ।शो की स्टोरी IPS officer के इर्द गिर्द घूमने वाली है। साथ हे साथ शो की स्टोरी एक मॉडल क्वेश्चन भी उठने वाली है की अगर पत्नी पति से जायदा कामयाब हो जाती है तो क्या होता है। ये शो आप सभी को 6 December 2021, रात 6:30pm से देखने को मिलने वाला है।
- धड़कन ज़िन्दगी की :- Sony TV पर ये शो आपको दिसंबर में ही देखने को मिलेगा । शो में आप सभी को डॉ दीपिका की स्टोरी देखने को मिलेगी जो की काफी ज़ायदा फॉक्स और आत्मनिर्भर है । जो कि पित्र सत्ता को ललकारते है स्टोरी मेडिकल ड्रामा होने वाली है । Show 6 December 2021 से रात 10:00pm से Sony TV. पर देखने को मिलने वाला है।
- कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से :- Starplus. पर ये शो भी आप सभी को December. में देखने को मिलने वाला है। इस शो में आप सभी को दिनाल ज़ीरानी, राजीव कुमार, निशिगंधा वाड, मेहुल निसार, यामिनी सिंह, सोनिया शर्मा लीड करैक्टर में देखने को मिलने वाले है। लेकिन मैं लीड करैक्टर में रेशा रुघनी और मानन जोशी देखने को मिलने वाली है। फ़िलहाल इस शो की रिलीज़ डेट फाइनल नहीं हुए है ।
- चांदनी :- साल के आखिर तक ये शो आप सभी को Starplus. देखने को मिलने वाला है, इस शो की कहानी एक डस्की स्किन वाली लड़की की स्टोरी के इर्द गिर्द घूमने वाली है। इस शो के मेन लीड में अंकित सिवाज, और स्वाति राजपूत देखने को मिलेंगे
- इंडियाज गॉट टैलेंट :- रियल्टी टैलेंट शो India’s got talent भी आपको दिसंबर के अंत में देखने को मिलने वाला है । इस बार ये शो Colors Tv कि जगह Sony TV पर देखने को मिलेगा । हलाकि इस शो की रिलीज़ डेट अब तक सामने नहीं आई है ।
तो कैसी लगी आपको ये ख़बर कॉमेंट करके जरूर बताना और मैं उदित शुक्ला मिलता हूं आपसे कुछ नई खबर लेकर |