
आज मैं आपको टीवी की कुछ फीमेल एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रही हूं जिन्होंने अपनी अदाओं से हमारा दिल जीत लिया है और साथ ही आपने काम से बहोत पैसा भी कमाया है आज मैं आपको टीवी की फीमेल एक्ट्रेस की इनकम के बारे में बताऊंगी देखा जाए तो टीवी रियलिटी शो में आने वाले स्टार्स फिल्म एक्टर्स से भी ज्यादा फीस लेते हैं। ऐसे में टीवी और फिल्म के बिच में फीस का ये फासला कुछ ज्यादा नहीं रहा अब ऐसे में बात करेंगे उन 5 टीवी स्टार्स की जो सबसे ज्यादा फीस लेती हैं..
हिना खान

सबसे पहले बात करते हैं सबसे हॉट एक्ट्रेस- हिना खान की जो कि काम कर चुकी शो- ये रिश्ता क्या कहलाता है में
अपने करियर की शुरुआती दिनों में हिना किसी प्रोजेक्ट के लिए 80 हजार से 1 लाख रुपये तक लिया करती थीं। लेकिन आज वह किसी भी एपिसोड के लिए कम से कम 2 लाख रुपये तक लेती हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी

तो बता करते है एक खुबसूरत से चहरे की जिनका नाम है दिव्यंका। दिव्यांका की प्यारी सी हसी लोगों को अपना दीवाना बना लेती है|
दिव्यांका ने शुरुआत की थी शो बनूं मैं तेरी दुल्हन से और वहीं एकता (Ekta) के हिट सीरियल में काम कर चुकी “ये है मोहब्बतें में इशिता का किरदार निभाया । वैसे दिव्यांका ने रियलिटी शो नच बलिए में और खतरों के खिलाड़ी में भी काम कर चुकीं है फेम अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वहीं दिव्यांका एक दिन के एपिसोड के लिए तकरीबन 1.5 लाख रुपये तक चार्ज करती है
निया शर्मा

हॉट एक्ट्रेस Nia Sharma की इन्होंने टीवी सीरियल “एक हजारों में मेरी बहना” से शुरुआत की थी जिसके बाद सीरिया “जमाई राजा” इश्क में मरजावां, और नागिन जैसे बड़े सीरिया में अपनी अदाएं दिखा कर बन गई एक बड़ी टीवी स्टार इन्होंने सिर्फ सीरिया में ही काम नहीं किया बल्कि रियलिटी शो “खतरों के खिलाड़ी” में भी काम किया है अब बात करे निया के फीस की तो समथिंग 90,000 रुपए तक की फीस लेती हैं वैसे निया अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहेती हैं
सुरभि ज्योति

इन दिनों नागिन में काम कर चुकी सुरभि भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी बीसी हैं अब बात करे अगर सुरभि की फीस के लिए तो ये भी पर एपीसोड के लिऐ 75,000-80,000 तक चार्ज करती हैं
एरिका फर्नान्डिज

एरिका ने डेली सोप, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में डॉ. सोनाक्षी बोस और कसौटी जिंदगी के में प्रेरणा शर्मा के किरदार के लिए काफी फेमस हैं और इन सीरियल्स में काम करके जीत लिया इन्होंने सपने फैंस का दिल इन सीरियल्स में एरिका को लोगों ने खूब पसंद किया और इनकी भी फैन फॉलोइंग बढ़ती चली गई एरिका ने सिर्फ सीरियल्स में ही काम नही किया है बल्कि इन्होंने तमिल, तेलेगु, कर्नाटक और कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है तो अब बात करते हैं इनकी फीस के बारे में एरिका अपने पर एपीसोड के लिए 70,000-75,000 तक की फीस चार्ज करती हैं
तो कैसी लगी आपको ये ख़बर कॉमेंट में ज़रूर बताएं। मैं आकृति मिलती हूं आपसे एक नए अपडेट को लेकर एक नए आर्टिकल में पढ़ने के लिए शुक्रिया