
इंतजार खत्म हुआ लो आ गया हैं नागिन सीज़न ६ का टीजर (naagin season 6)
अब मैं आपको बताती हूं इस बार ये सीज़न ६ में क्या ख़ास होने वाला हैं और कोन कोन से बडे़ कलाकार नजर आयेंगे
एकता कपूर इसका टीजर नए साल के बाद रिलीज कर चुकी हैं और जल्द ही यह शो टीवी पर भी रिलीज कर दिया जाएगा

नागिन सीज़न ६ (naagin season 6) फरवरी या मार्च तक आपको यह शो टीवी और बूट (voot) पर देखने को मिल सकता हैं
इस बार का नागिन पुरी तरह से अलग है और ग्राफिक भी अलग हैं वैसे इस बार के नागिन में नागिन का काफी अलग अंदाज नजर आने वाला है और टीजर देखकर लगता है कि इसमें कोविड-19 महामारी के बाद के दौर को दिखाया जाएगा / टीजर में धरती के अलग-अलग हिस्सों की तस्वीरें दिखाते हुए, बताया गया है कि साल 2019 तक दुनिया सामान्य तरीके से चल रही थी, पर 2020 में सबकुछ बदल जाता है. एक महामारी दुनिया को जकड़ लेती है, जिससे दुनिया बदल गई है और ‘नागिन’ भी.
और वहीं नागिन सीज़न ६ का टीजर सोशल मीडिया (social media) पर काफी फेमस हो रहा है बता दें आपको की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के नागिन सीज़न ६ में महक चहल (Mahek chahal) और रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) का नाम सामने आ रहा है वैसे अभी कुछ ज्यादा बताया नहीं जा सकता की कोन हैं सीज़न ६ की नागिन

नागिन का पिछला सीजन हिट रहा था. लोगों को शो में सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी. ‘नागिन 6’ में महक चहल लीड रोल निभा सकती हैं. ऐसी चर्चाएं हैं कि शो मेकर्स ने ‘नागिन 6’ में लीड रोल के लिए पर्ल पुरी और अर्जुन बिजलानी से संपर्क किया है, जबकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.
दुनिया भर में फैली महामारी से जो नागिन लड़ने आ रही हैं उसके पीछे किसका चेहरा होगा आपको क्या लगता हैं कॉमेंट करके जरूर बताइएगा