
एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो नागिन सीजन सिक्स में होने वाली है एक एंट्री जिसे देखकर आप सबके होश उड़ जाएंगे हालांकि शो के अंदर चल रही है एक सबसे बड़ी कहानी उस कहानी के बीच में एंट्री होने वाली है एक ऐसे शख्स की जो कि प्रथा यानी तेजस्वी प्रकाश और ऋषभ यानी सिंबा नागपाल की जिंदगी में सबसे बड़ा मोड़ ले आएगा

और इस दौरान आपको दिखाया भी गया है कि प्रथा और ऋषभ की शादी हो जाती है लेकिन शादी होने के बाद उनके जीवन में कई परेशानियां भी आने वाली है ऋषभ समझता है की प्रथा उसकी दुश्मन है और प्रथा अपने देश के दुश्मनों का पता लगाने के लिए ऋषभ से शादी भी करती है दोनों की यह कंफ्यूजन दूर नहीं हुई की एक नई एंट्री होने वाली है कौन है और क्या किरदार है उनका चलिए आपको बताते हैं इस आर्टिकल में

नागिन सीजन सिक्स में बहुत जल्द ही एंट्री लेने वाले हैं कबीर सिंह गोदवाणी जो इससे पहले आपको दिखाई दे चुके हैं इस प्यार को क्या नाम दूं शो में एनके के तौर पर और उससे पहले भी वह कई सारे और भी सोच कर चुके हैं उनसे बात करने की कोशिश की गई कि आख़िर में वह नागिन सीजन सिक्स मैं किस किरदार में नजर आएंगे तो उनका जवाब कुछ इस तरह आया
“मैं अभी इस बात पर अभी कुछ नहीं कहना चाहता हूं आपको आगे पता ही चल जाएगा”
वैसे हम आपको बता दें नागिन सीजन सिक्स के आने वाले एपिसोड में कई और भी एंट्रीज होने वाली है जिसमें प्रथा और ऋषभ की जिंदगी में उतार चढ़ाव लाने के लिए उनको लाया जाएगा खासकर कुछ ऐसे लोग और ऐसे विलन सामने आएंगे जिनका सामना करने के लिए प्रथा को तैयार होना पड़ेगा और खुशखबरी की बात तो यह है कि आने वाले एपिसोड में ही आप सबको प्रथा और ऋषभ का रोमांटिक ट्रैक भी देखने को मिलेगा तो आप कितने ज्यादा एक्साइटेड है यह खबर सुनकर कमेंट करके जरूर बताना और कैसी लगी है खबर अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर देना तो चलिए मिलते हम आपको नेक्स्ट अपडेट को लेकर नेक्स्ट आर्टिकल में