
(Bigg boss 15) मैं आई क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने शो में शानदार एंट्री करते हुए घर वालो के होश उड़ाए, और वहां सभी कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे को नकाब पहनाए।
एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने कंटेस्टेंट के साथ बातचीत की और नागिन के नए सीजन के बारे में भी बताया। एकता ने बताया कि शो के लिए कास्टिंग हो चुकी है शो में दो नागिन (Naagin) होंगी, एक नागिन तो चुनी जा चुकी है लेकिन दूसरी की तलाश है।

इस एपिसोड के बाद सब सोचने पर मजबूर हो गए हैं, जिसका नाम ‘एम’ (M) से शुरू होता है और जिसका सलमान खान के साथ थोड़ा सा संबंध भी है, जिन नामों के बारे मैं सोच सकते हैं उनमें से एक अभिनेत्री महिमा मकवाना (Mahima Makwana) का है,महिमा सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म ‘अंतिम’ (Antim) में नजर आएंगी. जबकि अन्य नाम भी हैं,

वैसे महिमा के अलावा मीशा अय्यर (miesha iyer) के नाम की भी सामने आया है क्योंकि वह इसी सीजन की कंटेस्टेंट रही हैं और कुछ दिनों पहले ही शो से बाहर हुई हैं, जब तक एकता कपूर खुद नाम की अनाउंसमेंट नहीं करती हम इंतजार करते हैं और देखते हैं कि क्या महिमा इस सीजन की नागिन बनेंगी या मायशा. या फिर कोई और ही एक्ट्रेस एंट्री मारेंगी. नागिन के हर एक सीजन को एकता कपूर ने बड़े स्केल पर शूट किया है।
नागिन 6 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। इस टीवी शो को जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। जिसका साफ मतलब है कि इसकी शूटिंग अगले महीने के आखिरी तक शुरू भी हो जाए। वैसे एकता की तमाम कोशिशों के बाद भी नागिन का चौथा और पांचवा सीजन फ्लॉप ही हुआ है। ऐसे में देखना होगा कि नागिन का नया सीजन दर्शकों के दिलों में खास जगह बना पाएगा या नहीं?

वैसे अब तक की सूबसे पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) हैं. मौनी इस शो के हर सीरीयल में अपनी झलक दिखाती रहती हैं. मौनी की इस शो के बाद पॉपुलैरिटी बढ़ी थी.
तो कैसी लगी आपको ये ख़बर कॉमेंट में ज़रूर बताएं। मैं आकृति मिलती हूं आपसे एक नए अपडेट को लेकर एक नए आर्टिकल में पढ़ने के लिए शुक्रिया ☺️
😨😨