
नागिन सीजन सिक्स और मोनी रॉय के फैंस के लिए काफी ज्यादा बेहतरीन खबर है क्योंकि एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप सब काफी ज्यादा खुश होने वाले हैं नागिन सीजन सिक्स के आने वाले एपिसोड में आपको मोनी रॉय की एंट्री देखने को मिलने वाली है लेकिन क्या यह बात सच है क्या नागिन सीजन सिक्स में मौनी रॉय नजर आएंगी और क्या नागिन सिक्स कब रिलीज होगा उससे जुड़ी कई सारी खबरें हम आपको बताने वाले हैं इस आर्टिकल के अंदर लेकिन उसको बताने से पहले आप सबको नागिन सीजन सिक्स से जुड़ी एक बहुत बेहतरीन खबर बताते हैं आपको नागिन सीजन सिक्स फरवरी 2022 के आखिर में देखने को मिलेगा

जिसमें आपको कई सारे नए चेहरे देखने को मिलने वाले हैं साथ ही साथ आपकी फेवरेट नागिन मोनी रॉय भी नजर आएंगी लेकिन क्या उनका रोल परमानेंट होगा या फिर टेंपरेरी चलिए बताते हैं खबर तो यह आ रही है सामने की नागिन सीजन सिक्स के अंदर मौनी रॉय नजर आएंगी लेकिन सिर्फ वह शुरुआत करेंगे उनका जो रोल होने वाला है वह कैमियो रोल होगा यानी कि वह सिर्फ कुछ ही एपिसोड्स के लिए नजर आएंगी शुरुआती एपिसोड में भी नजर आ सकती है और आखिरी के कुछ एपिसोड में भी लेकिन सबसे बड़ी बात यह भी है कि अब नागिन सीरीज के एपिसोड लिमिटेड होंगे जिसका मतलब यह है कि पहले से ही डिसाइड होगा कि कब यह शो ऑफ एयर हो जाएगा लेकिन उससे पहले अगर इस शो ने फिर से टीआरपी में अपना जलवा बिखेरा तो यह शो आगे चल सकता है

जैसा कि पिछले सीजन में भी हुआ था लेकिन नागिन सीजन सिक्स को बनाया जा रहा है फिर से एक बार जाने के लिए टीआरपी लिस्ट में जिसमें पिछले दो सीजंस नाकामयाब रहे और नागिन सीजन सिक्स में एक अनोखी स्टोरी दिखाई जाएगी बात करें बाकी सभी कास्ट की तो कास्ट मेंबर्स की डिटेल आपको एक नए आर्टिकल में देखने को मिलेगी तो आपको क्या लगता है क्या यह सीजन धमाल मचा पाएगा टीआरपी लिस्ट में या फिर नहीं कमेंट में जरूर बतानाl