
कुंडली भाग्य के 17 नवम्बर के 2021 के एपिसोड में देखने को मिलेगा के प्रीता की तबियत ख़राब होने के बाद वो बेहोश हो जाती है। जिसके बाद करन काफी ज़ायदा परेशान हो जाता है जिसके बाद वो प्रीता को डॉक्टर के पास लेके जाता है जहां उनके साथ सोनाक्षी भी जाती है । लेकिन जब कारन प्रीता और सोनाक्षी डॉक्टर के पास पहुंचते है तो वह सोनाक्षी को बोहत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। प्रीति का फुल बॉडी चेकउप होने वाला है जिसमे की उसका प्रेगनेंसी टेस्ट भी होने वाला है और प्रेगनेंसी टेस्ट के रिपोर्ट काफी चौंकाने वाला आने वाला है ।

रिपोर्ट्स में बताया जाएगा के प्रीता माँ बन सकती है । लेकिन अब सोनाक्षी एक नयी चाल चलने वाली है।सोनाक्षी से ये बात हजम नहीं होगी की प्रीता माँ बन सकती है जिसके बाद वो अब प्रीता के ओरिजिनल रिपोर्ट्स के साथ छेड़ छाड़ करने वाली है जिसमें के वो असली रिपोर्ट्स की जगह नकली रिपोर्ट्स बदलने वाली है ।

साथ ही साथ अब शर्लिन भी काफी मुश्किल में पड़ने वाली है जहां सोनाक्षी उसे ब्लैकमेल भी करने वाली है उस वीडियो को लेकर जो कि सोनाक्षी ने शूट करी थी जब शेर्लिन पृथ्वी से मिलने पुलिस स्टेशन गयी थी ।लेकिन शर्लिन की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली है क्युकी ऋषभ को शक होने वाला है शर्लिन पर के वो किसी से बात कर रही और किसी ग़लत चीज़ में फिर से शामिल होने वाली है । जिसके बाद वो उसका फ़ोन भी चेक करने वाला है ।जहां उसे एक अंजान नंबर मिलेगा ।जिसके बाद शर्लिन मुश्किल में भी फस सकती है।
तो कैसी लगी आपको ये ख़बर कॉमेंट करके जरूर बताना और मैं उदित शुक्ला मिलता हूं आपसे कुछ नई खबर लेकर ☺️