
Zee TV के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य से रिलेटेड काफी ज़ायदा बड़ी खबर सामने आ रही है। शो की कहानी इंट्रेस्टिंग ट्रैक पर चल रही है और अब शो में नया लीप भी आने वाला है जिसके बाद कहानी पूरी तरह से बदलने वाली है । ख़बरें आ रही है की अब लीप के बाद प्रीति की यादाश जाने वाली है और कारन प्रीता को सँभालते हुए भी नज़र आएगा।
खैर ये तो हुए लीप की बात, लेकिन जो सबसे जायदा हैरान करने वाली है चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है , वो ये है की लीप के बाद करण और प्रीता आप सभी को शो में देखने को नहीं मिलेंगे ,यानि शर्द्धा और धीरज शो छोड़ रहे है । काफी सारी मीडिया रिपोर्ट्स में इन अफ़वाहों को दिखाया जा रहा है लेकिन हम आप सभी को बता दे कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला । धीरज और श्रद्धा दोनों ही शो में बने रहने वाले है।

लेकिन इस अच्छी खबर से साथ कुछ बुरी खबर भी है । लीप के बाद शो के कुछ किरदार आप सभी को शो में देखने को नहीं मिलेंगे । यानि स्टोरी में नए लीप के साथ पुराने किरदार की Exit. भी होने वाली है ।
जो नाम सामने आ रहा है वो काफी ज़ायदा चौंकाने वाला है । खबरें ये है की आप सभी के पसंदीदा ऋषभ लूथरा यानि Manit joura. शो को अलविदा कहने वाले है । मानित शो के पसंदीदा किरदारों में से एक है । इनकी शो छोड़ने की खबर की बात सुनकर फ़ांस काफी ज़यादा मायूस भी है ।
लीप आपने साथ नयी कहानी तो ला रहा लेकिन कुछ काफी चाहने वाले किरदार हमसे दूर भी ले जा रहा है ।फ़िलहाल तो केवल मानित के शो छोड़ने की बात सामने आई है लेकिन खबर ये भी है की इनके साथ साथ शो के और भी किरदार शो छोड़ने वाले है।
आप सभी का क्या रिएक्शन है इस खबर को सुनके निचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करिये।