
कुमकुम भाग्य शो के प्रिय दर्शकों को आने वाले एपिसोड में या दिखाया जाएगा कि आलिया और रिया को जब रणबीर घर से बाहर निकाल देता है और पल्लवी द्वारा रणबीर और प्राची की शादी की रिसेप्शन पार्टी कोहली मेंशन में रखी जाती है यह खबर सुनकर रिया और आलिया बौखला जाती हैं और वो रणवीर पर केस कर देते हैं और जैसे ही कोहली हाउस में रिसेप्शन पार्टी शुरू होती है आलिया वहां पर अपने लॉयर के साथ पहुंच जाती है और सबके सामने या बताती है कि उसने रणवीर के ऊपर धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कर दिया है ।

आलिया कहती है कि यह रिसेप्शन पार्टी नहीं हो सकती है क्योंकि रणबीर पहले से ही शादीशुदा है और अपनी पहली पत्नी के होते हुए वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ कैसे शादी कर सकता है ? वकील आलिया से कहता है कि रणबीर पर धोखाधड़ी का केस हो सकता है यदि रणवीर और रिया की शादी को कोर्ट में साबित कर दिया जाए तो ऐसा हो सकता है आलिया कहती है कि मैं रणबीर और रिया की शादी का हर एक प्रूफ कोर्ट में दिखा दूंगी और रणवीर और प्राची को कभी एक साथ खुश नहीं रहने दूंगी आलिया और लिया दोनों मिलकर प्लान बनाते हैं कि रणबीर और प्राची को किस तरह से अलग करना है और कोहली परिवार के हर एक सदस्य से चुन चुन कर बदला लेने की आलिया कसम खाती है ।र
णबीर और प्राची के रिसेप्शन पार्टी के दौरान जब आलिया वकील को लेकर कोहली हाउस में आती है और रिसेप्शन पार्टी रोकने का दावा ठोकती है तो वहां पर मौजूद हर सदस्य चौक जाते हैं तभी पल्लवी आलिया को समझाती है कि रणवीर और प्राची की शादी हो चुकी है और इस रिसेप्शन पार्टी को कोई नहीं रोक सकता है तभी आलिया वकील के सामने और वहां पर मौजूद सभी लोगों के सामने रिया और रणबीर के शादी की फोटोग्राफ और सारे सबूत दिखाती है । और आलिया मन ही मन खुश होती है कि उसकी बुरी नजर रणबीर और प्राची के रिश्ते के भविष्य को अंधेरों से भर देगी ।

रिया रणवीर और प्राची के शादी के रिसेप्शन पार्टी की खबर सुनकर बहुत गुस्सा होती है और कसम खाती है कि प्राची और रणवीर को कभी एक नहीं होने देगी ना कभी कोहली परिवार में कोई खुशी आने देगी रिया आलिया से कहती है कि उसके होते हुए कोहली परिवार में कोई खुशियां नहीं आएंगी और रिया इन सब का जिम्मेदार प्राची को ठहराती है। वहीं दूसरी तरफ पल्लवी को यह भी एहसास हो जाता है कि उसके घर के लिए परफेक्ट बहू और उसके बेटे के लिए एक परफेक्ट पत्नी प्राची है उसके अंदर वह सारे गुण हैं जो एक अच्छी पत्नी और अच्छी बहू में होनी चाहिए उसे अपने परिवार के प्रति कितनी चिंता है यह भी पल्लवी अच्छी तरह से समझ जाती है । रणवीर पर धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा का इल्जाम लगा कर आलिया यह दावा करती है ,कि मैं कोहली परिवार को अदालत तक घसीट कर ले जाऊंगी ।
और मुझे ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता है । गुस्से में तम तमाई हुई इतना कहकर वह वकील के साथ वहां से चली जाती है । आने वाले एपिसोड में आपको या दिखाया जाएगा कि , आलिया और रिया प्राची और रणवीर के शादीशुदा जिंदगी में फिर कौन सा नया तूफान लाने वाले हैं । और आलिया के उठाए हुए इस कदम से रणबीर और प्राची के रिश्ते पर इसका क्या असर होगा , इनका भविष्य किस तरफ बढ़ेगा ।आगे का एपिसोड देखने के लिए आप हमारे रोज के अपडेट को पढ़ते रहिए , और कैसी लगी आज की हमारी आज की यह नयी आर्टिकल , हमें कमेंट करके जरूर बताइए धन्यवाद