
अलीबाबा दस्ताने काबुल न्यू टीवी सीरियल के दर्शको यह बताया जा रहा है कि अलीबाबा के मेन फीमेल लीड तुनीषा शर्मा की आत्महत्या की खबर के बाद और शीजान की गिरफ्तारी के बाद अलीबाबा शो में जल्द ही मेन मेल लीड और मेन फीमेल लीड के नये चेहरे दिखाए जाएंगे । अलिबाबा शो में तुनीषा शर्मा मरियम का किरदार निभा रही थी और शीजान अलीबाबा का किरदार निभा रहे थे । पर अब जबकि तूनिशा शर्मा मरियम का किरदार निभाने के लिए मौजूद नहीं रही । तो शीजान की गिरफ्तारी के बाद अब इस शो में मेंन लीड निभाने के लिए कोई और आ गए हैं ।अलीबाबा शो में अब अलीबाबा का किरदार अभिषेक निगम जी निभाएंगे ।
और वहीं दूसरी तरफ मेल फीमेल लीड का किरदार अवनीत कौर जी निभाएंगे । अलीबाबा शो में अवनीत कौर मरियम का किरदार प्ले करेंगे । अलीबाबा दास्तान ए काबुल ,,अलीबाबा न्यू टीवी शो के दर्शकों के लिए यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें अभिषेक निगम अली बाबा के रूप में और अवनीत कौर मरियम के रूप में कितने पसंद आते हैं । अलीबाबा शो मैं अभिषेक निगम और अवनीत कौर की जोड़ी क्या रंग लाएगी ? अलीबाबा शो को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है की अवनीत कौर न्यू फीमेल लीड के रूप में काम तो करने जा रही हैं पर उनका कहना यह है कि वह मरियम की जगह नहीं लेगी । अलीबाबा शो मैं वह एक नई राजकुमारी की भूमिका निभाएंगे ।

नए किरदारों की नई भूमिका चुनौतीपूर्ण नहीं होगी। अवनीत कौर ने अलादीन शो में जैस्मिन की भूमिका निभाई है इसलिए वह इस नए सीरियल के हर चुनौती के लिए तैयार है । अलीबाबा दास्तान ए काबुल सीरियल सब टीवी पर प्रसारित होने वाला है सब टीवी के दर्शकों के लिए या बहुत ही खुशी की बात होगी कि यह शो अरेबियन नाइट्स की कहानी पर आधारित किया गया है और इसकी टीआरपी एक बहुत ही बड़े बजट पर देखी जा रही है ।
अलीबाबा और चालीस चोर की कहानी एक ऐसी कहानी के आधार पर आधारित की गई है जो देखने में काफी दिलचस्प होगी । पर इसमें सब टीवी के दर्शकों को और भी बहुत कुछ देखने को मिल रहा है जिससे यह शो और भी अधिक प्रसिद्ध हो रहा है । अभी तक इसकी टीआरपी रेटिंग बहुत ही कम है पर आने वाले हफ्तों में इस शो की टीआरपी रेटिंग तेजी से बढ़ने की उम्मीद की जा रही है । कड़ी मेहनत और लगन के साथ अलीबाबा दास्तान ए काबुल की टीआरपी रेटिंग सब टीवी पर बहुत जल्दी ही अपनी अच्छी जगह बनाने वाला है । अलीबाबा दास्तान ए काबुल सब टीवी पर रात 8:00 बजे प्रसारित होने वाला है

हालांकि और भी सभी चैनल पर ऐसे सुपरहिट शो इस समय रात 8:00 बजे के हैं जो चल रहे हैं और कुछ ऐसे भी दर्शक हैं जो रात 8:00 बजे की और सोच के साथ साथ अलीबाबा दास्तान ए काबुल के भी प्रशंसक हैं जिसकी वजह से अलीबाबा दास्तान ए काबुल को बहुत विपदाओं का सामना भी करना पड़ सकता है ।क्या देखना काफी ही दिलचस्प होगा की क्या अलीबाबा का यह शो अपनी कहानी में नया-नया मोड कैसे पेश करता रहता है ।अलीबाबा दास्तान ए काबुल अपने आने वाले एपिसोड में सस्पेंस को बढ़ाकर कैसे अपने कहानी का प्रदर्शन करेगा , और नए नए अध्याय का राज धीरे-धीरे एक एक कर कर कैसे उनके सभी रहस्य सामने आएंगे ।
आप सब टीवी के इस सबसे बड़े प्रोजेक्ट अलीबाबा दास्तान ए काबुल की कहानी को देखने के लिए और एक एक कर उनके सभी रास्ते को जानने के लिए कितने उत्साहित है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और हम मिलते हैं आपसे एक नए आर्टिकल में अलीबाबा की नेक्स्ट अपडेट के साथ धन्यवाद।