
कुमकुम भाग्य के 15 नवम्बर 201, के एपिसोड में आप सभी को देखने को मिलने वाला है। की अब रिया का प्लान कामयाब होने वाला है।जहाँ अब वो प्राची को फ़साने में कामियाब हो चुकी है।रणबीर भी पूरी तरह से टूट गया है प्राची के इस बात को देख कर जिसके बाद अब वो अपना और प्राची का रिश्ता पूरी तरह से खत्तम करने वाला है और उसे घर से बहार निकलने वाला है। जिसके बाद दोनों एक दुसरे से जुदा होने वाले है।साथ ही साथ सिद्धार्थ का नाता घर से पूरी तरह से तोड़ दिया जाएगा हुए सिद्धार्थ के 13वी भी कर दी जायेगी।

दोनों को यानि सिद्धार्थ और प्राची को घर से बेदखल कर दिया जाएगा।लेकिन अब कहानी में आने वाला है सबसे बड़ा ट्विस्ट ।अब कहानी में आने वाला है लीप जिसके बाद के कहानी पूरी तरह से बदलने वाली है।लीप के बाद रणबीर काफी ज़ायदा अलग करैक्टर में देखने को मिलने वाला है।लीप के बाद रणबीर एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनके सामने आने वाला है जो के प्यार मोहब्बत को कबका भुला चुका है।उसे अब प्यार मोहब्बत से जायदा अपना बिज़नेस प्यारा है और वो एक कॉर्पोरेट बिज़नेस मैन बन चूका है। लेकिन काफी समय बाद रणबीर और प्राची एक बार फिर से मिलने वाले है।
तो आप सब कितने ज्यादा एक्साइटेड है आने वाला एपिसोड देखने के लिए कॉमेंट करके जरूर बताना मै उदित शुक्ला मिलता हूं आपको कुछ और चटपटी मसालेदार खबरे लेकर ☺️
🥲🥲