
कुंडली भाग्य के 15, नवम्बर 2021 के एपिसोड में आप सभी को देखने को मिलेगा की अब सोनाक्षी काफी सारे नए प्लान्स बनने वाली है जिससे कि वो करन और प्रीता के रिश्ते में दरार ला सके।
करन और प्रीता के रिश्ते में दरार लाने के लिए सोनाक्षी ने पहली चाल चल दी थी के जिसमें उसने प्रीता के कपडे बदल दिए थे, जिसकी वजह से कारन और प्रीता के बीच में काफी ज़ायदा गलतफैमिया बढ़ने वाली है प्रीता करन को नराज़ दीखेगा जहां प्रीता करन को मानाने के कोशिश करेगी और दोनों के बीच में रोमांटिक मोमेंट्स भी देखने को मिलेंगे, लेकिन करन और प्रीता की नज़दीकिया देख कर सोनाक्षी काफी ज़ायदा गुस्सा होने वाली है जिसके बाद वो अब दोनों को अलग करने के लिए नया प्लान बनाने वाली है,

जिसमे वो पिहू का इस्तेमाल करेगी सोनाक्षी करन को पाने के लिए किसी भी हद्द तक जा सकती है और किसी को भी नुकसान पंहुचा सकती है तो अब देखना ये रहेगा कि क्या सोनाक्षी का प्लान पूरा हो पता है या नहीं।